Home मनोरंजन Independence Day 2025: ये 6 देशभक्ति गाने बनाएंगे आपका 15 अगस्त और भी खास

Independence Day 2025: ये 6 देशभक्ति गाने बनाएंगे आपका 15 अगस्त और भी खास

by Preeti Pal
0 comment
Independence Day 2025: ये 6 देशभक्ति गाने बनाएंगे आपका 15 अगस्त और भी खास

Songs For Independence Day 2025: इस स्वतंत्रता दिवस, अपनी प्लेलिस्ट में इन गानों को शामिल करें और देशभक्ति की भावना के साथ 15 अगस्त को और भी खास बनाएं.

15 August, 2025

Songs For Independence Day 2025: 15 अगस्त को पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंग जाता है. ऐसे में भारत की आज़ादी का जश्न मनाने के लिए म्यूजिक सबसे बेहतरीन तरीका है. पुराने क्लासिक्स हों या नए हिट्स, ये बॉलीवुड गाने हर भारतीय के दिल को गर्व और जूनून से भर देते हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 5 ऐसे गानों की लिस्ट लाएं हैं, जिन्हें आप इस स्वतंत्रता दिवस अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Songs For Independence Day 2025

तेरी मिट्टी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का सुपरहिट गाना ‘तेरी मिट्टी’ अर्को प्रणव मुखर्जी ने कम्पोज़ किया और बी प्राक ने गाया है. साल 2019 में रिलीज हुई ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ मातृभूमि के लिए लोगों का बलिदान याद दिलाता है. ये फिल्म साल 1897 के सरागढ़ी युद्ध में 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी है.

Songs For Independence Day 2025

लहरा दो

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ’83’ साल 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘लहरा दो’ बहुत हिट हुआ, जिसे प्रीतम ने कम्पोज़ किया और अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी. ये फिल्म साल 1983 में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर बेस्ड है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की फीलिंग्स को ‘लहरा दो’ गाना खूबसूरती से पेश करता है.

यह भी पढ़ेंःIMDb की टॉप 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सिर्फ इस इंडियन सेलिब्रिटी का नाम, पाकिस्तान ने भी मारी बाजी

Songs For Independence Day 2025

ऐ वतन

आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘राज़ी’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म का गाना ‘ऐ वतन’ बेस्ट देशभक्ति सॉन्ग्स में से एक है. इस फिल्म के बोल गुलजार ने लिखे हैं और शंकर एहसान लॉय ने इसे कम्पोज किया है. सुनीधी चौहान की आवाज में ये गाना दिल को छू जाता है. इसका मेल वर्जन अरिजीत सिंह ने गाया है.

Songs For Independence Day 2025

चाक दे! इंडिया

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘चाक दे! इंडिया’ का टाइटल सॉन्ग आज भी लोगों का फेवरेट है. शाहरुख खान की फिल्म का ये टाइटल ट्रैक सुकविंदर सिंह की आवाज़ में शानदार लगता है. भारतीय महिला हॉकी टीम की मेहनत और जूनून को ये गाना आज भी इंस्पायर करता है.

Songs For Independence Day 2025

ये जो देश है तेरा

‘स्वदेश’ फिल्म का गाना ‘ये जो देश है तेरा’ ए.आर. रहमान ने गाया है. इस गाने में अपनी मातृभूमि की अहमियत और भारतीय होने का गर्व महसूस होता है. आशुतोष गोवारिकर की फिल्म का ये गाना याद दिलाता है कि चाहे हम कितनी दूर चले जाएं, अपना देश अपना ही होता है.

यह भी पढ़ेंः War 2 Review: ऋतिक का करिश्मा, जूनियर NTR का जलवा और अयान मुखर्जी का स्पाई गेम, एक्शन लवर्स के लिए शानदार तोहफ़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?