Movies Based On Shri Krishan: श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंग, चाहे वह माखन चोरी की मासूमियत हो या गीता का गहन उपदेश, सिनेमा के माध्यम से हमेशा जीवंत होते रहे हैं.
Movies Based On Shri Krishan: भारतीय सिनेमा में पौराणिक कथाओं और धार्मिक गाथाओं का हमेशा से विशेष स्थान रहा है. भगवान श्रीकृष्ण, जिन्हें विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है, उनके जीवन और लीलाओं पर कई फ़िल्में बनी हैं. इन फ़िल्मों ने दर्शकों को न सिर्फ़ धार्मिक भावनाओं से जोड़ा बल्कि श्रीकृष्ण के संदेशों को नए अंदाज में प्रस्तुत किया. आइए जानते हैं श्रीकृष्ण पर आधारित कुछ चर्चित फ़िल्मों के बारे में.
ओह माय गॉड (2012)

अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर यह फिल्म सीधे तौर पर श्रीकृष्ण पर केंद्रित नहीं है, लेकिन इसमें अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण के रूप में अवतार लिया है. फ़िल्म का संदेश अंधविश्वास से ऊपर उठकर सच्ची आस्था की ओर जाने का है. दर्शकों ने इस आधुनिक अंदाज में प्रस्तुत कृष्ण स्वरूप को खूब पसंद किया और फिल्म ने समाज को सोचने पर मजबूर किया.
कृष्ण… आयो नटखट नंदलाल (1975)

यह फिल्म पूरी तरह भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की लीलाओं पर आधारित है. इसमें कान्हा की माखन चोरी, बांसुरी की मधुर धुन और गोपियों के संग रासलीला जैसे प्रसंगों को खूबसूरती से दिखाया गया है. यह फिल्म भक्तिमय वातावरण रचती है और दर्शकों को कृष्ण के नटखट लेकिन दिव्य स्वरूप से जोड़ती है.
कार्तिकेय 2 (2022)

तेलुगु सुपरहिट फिल्म Karthikeya 2 में भगवान श्रीकृष्ण को रहस्यमयी और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से दर्शाया गया है. फिल्म का कथानक कृष्ण की विरासत और उनसे जुड़े रहस्यों पर केंद्रित है. इसमें आधुनिक समय में भी कृष्ण के अस्तित्व और उनके संदेशों की प्रासंगिकता को दिखाया गया है. यह फिल्म युवाओं को खासतौर पर आकर्षित करती है.
कृष्ण और कंस (2012)

एनिमेटेड फिल्म Krishna Aur Kans बच्चों के लिए खासतौर पर बनाई गई थी. इसमें कृष्ण के जन्म से लेकर उनके बाल्यकाल की लीलाओं और कंस वध तक की पूरी कहानी दिखाई गई है. रंगीन एनीमेशन और सरल संवादों ने इस फिल्म को छोटे-बड़े सभी दर्शकों में लोकप्रिय बना दिया.
श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंग, चाहे वह माखन चोरी की मासूमियत हो या गीता का गहन उपदेश, सिनेमा के माध्यम से हमेशा जीवंत होते रहे हैं. इन फिल्मों ने एक ओर जहां भक्तिभाव को जगाया, वहीं समाज को भी गहरे संदेश दिए. श्रीकृष्ण की लीलाओं और शिक्षाओं पर आधारित ये फ़िल्में आज भी दर्शकों के लिए प्रेरणा और मनोरंजन का स्रोत बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2025: क्यों कहलाए भगवान कृष्ण ‘माखन चोर’? पढ़ें उनकी बाल लीलाओं की रोचक कथा
