PM Modi Gayaji Visit : प्रधानमंत्री मोदी बिहार के गयाजी का 22 अगस्त को दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वह 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं.
PM Modi Gayaji Visit : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं तो वहीं सीएम नीतीश कुमार लगातार युवाओं के लिए नए नए एलान कर रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के गयाजी का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है.
बिहार को देंगे करोड़ों की सौगात
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम की इस यात्रा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री गयाजी में 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के सभास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
विपक्ष पर कसा तंज
पीएम मोदी के इस यात्रा की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री ने गयाजी में NDA कार्यकर्ताओं की बैठक में राहुल गांधी और लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने नाम के साथ ‘जननायक’ लगा लेते हैं और कुछ नाम के पीछे ‘गांधी’ लिख लेते हैं, लेकिन लिखने से कोई नेता थोड़ी न बन जाता है. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जिसने देश में इमरजेंसी लगाई हो और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर दिया हो, उनके साथ जुल्म किया हो, उस पार्टी के मुंह से जननायक ठीक लगता है क्या?
यह भी पढ़ें: विपक्ष ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का एलान, गोवा से है नाता; कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी?
तेजी से विकास कर रहा है बिहार
बिहार के विकास के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और लालू परिवार ने बिहार को लूटने का काम किया, जबकि नीतीश कुमार ने राज्य को संवारा है. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास काम किया जा रहा है. NDA के कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा. प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना होगा.
नीतीश के वादों को दोहराया
इस दौरान उन्होंने यह भी का कि बिहार में साल 2005 में केवल 17 लाख बिजली कनेक्शन थे, जिसे अब बढ़ाकर 2.14 करोड़ कर दिया गया है. इस समय 1.64 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आ रहा है. सरकार ने हर घर को मुफ्त बिजली देने का वादा किया है, जिसके तहत केंद्र और राज्य के सहयोग से शत-प्रतिशत अनुदान देकर सोलर प्लेट लगाने की योजना चलाई जाएगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति पूरी तरह बदल गई है.
यह भी पढ़ें: राहुल बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, तेजस्वी यादव का बड़ा एलान; SIR को लेकर सरकार पर हमला
