Home मनोरंजन कड़ी सुरक्षा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए Salman Khan

कड़ी सुरक्षा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए Salman Khan

by Preeti Pal
0 comment
salman

Salman Khan: एक्टर सलमान खान को कड़ी सुरक्षा के साथ शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. हाल ही में एक्टर के घर के बाहर फायरिंग हुई थी.

19 April, 2024

Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हाल ही में दो लोगों ने सुबह के लगभग 5 बजे गोलियां चलाईं. इसके बाद आज (19 अप्रैल) एक्टर को कड़ी सुरक्षा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान सलमान ने कार्गो पैंट और ब्लैक शूज के साथ टी-शर्ट पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को शेड्स से कंप्लीट किया.

Salman Khan

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के केस में मुंबई पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में गैंगस्टर लॉरेंस विश्ननोई का नाम भी सामने आया है. पकड़े गए आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि हमलावर सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस की भी रेकी कर चुके थे. अब पुलिस एक्टर के फार्म हाउस के गेट और उसके आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

Salman Khan as Sikandar

सलमान खान अगले महीने से ए आर मुरुगादॉस के साथ अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) की शूटिंग शुरू करेंगे. हाल ही में फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी. सलमान खान की ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में दिखाई दिए थे. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सलमान खान की फिल्म में धमाकेदार कैमियो किया. हालांकि, ‘टाइगर 3’ को फैन्स से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. कुल मिलाकर एक बार फिर सलमान खान ने दर्शकों को निराश किया.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?