The Bads of Bollywood: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान के पहले वेब शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
21 August, 2025
The Bads of Bollywood: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh khan) की फैमिली से अब आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम लाइमलाइट में है. खास बात ये है कि आर्यन ने एक्टिंग को नहीं, बल्कि डायरेक्शन को चुना है. नेटफ्लिक्स पर उनकी पहली वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. 26 साल के आर्यन खान ने पहली बार स्टेज से ऑडियन्स से बात की. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में बताया कि उनकी स्पीच बैकअप के तौर पर कागज़ पर लिखी हुई है. फिर भी कुछ गड़बड़ हुई, तो पापा शाहरुख तो हैं ही.’ ट्रेलर लॉन्च पर आर्यन खान की ईमानदारी ने फैन्स का दिल जीत लिया.

कहानी क्या है?
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) एक ड्रामेडी है जो एक आउटसाइडर आसमान सिंह (लक्ष्य लालवानी) की जर्नी दिखाती है. कैसे वो बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है. आर्यन खान की इस वेब सीरीज में राघव जुयाल, बॉबी देओल, साहेर बंबा, मनीष चौधरी और मोना सिंह जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah में हुई नई फैमिली की एंट्री, 17 साल में पहली बार हुआ गोकुलधाम में ऐसा चमत्कार
स्टार पावर से भरपूर कैमियो
सीरीज़ में गेस्ट अपीयरेंस की भी खूब भरमार है. आर्यन की पहली वेब सीरीज में सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे बड़े सेलिब्रिटीज कैमियो कर रहे हैं. ख़ास सरप्राइज़ है खुद शाहरुख खान का कैमियो, जो फैंस के लिए एक डबल ट्रीट होगा. सीरीज के म्यूज़िक की ज़िम्मेदारी ली है अनिरुद्ध रविचंदर ने, जो हर ट्रैक में यूथफुल वाइब लेकर आए हैं.

जेल वाला सीन
ट्रेलर का एक सीन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल हुआ, जिसमें लक्ष्य लालवानी जेल में है. पुलिस कहती है, ‘जेल जाने के बाद लोग और भी फेमस हो जाते हैं.’ मज़ेदार बात ये है कि इसी सीन के बाद स्क्रीन पर लिखा आता है, Written & Directed by Aryan Khan. अब कोई सीरीज में बड़े स्टार्स के कैमियो की तारीफ कर रहा है, तो कोई कंटेंट को मज़ेदार बता रहा है. खैर, आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लोग कितना पसंद करेंगे, ये जल्दी ही पता चल जाएगा. ये शो 18 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा.
यह भी पढ़ेंः Coolie का जलवा! फिर चला रजनीकांत का स्टारडम, बनी थलाइवा के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट
