Home मनोरंजन Coolie का जलवा! फिर चला रजनीकांत का स्टारडम, बनी थलाइवा के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट

Coolie का जलवा! फिर चला रजनीकांत का स्टारडम, बनी थलाइवा के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट

by Preeti Pal
0 comment
Coolie का जलवा! फिर चला रजनीकांत का स्टारडम, बनी थलाइवा के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट

Rajinikanth Third Biggest Hit: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली (Coolie) को भले ही क्रिटिक्स से मिक्सड रिएक्शन मिल रहे हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ अभी भी मजबूत है.

21 August, 2025

Rajinikanth Third Biggest Hit: सुपरस्टार रजनीकांत का करिश्मा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दे रहा है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कुली’ (Coolie) ने सिर्फ 6 दिनों में ही 216 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. इतना ही नहीं, ये फिल्म अब रजनीकांत के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही फैन्स में जबरदस्त क्रेज था और रिलीज़ के दिन बॉक्स ऑफिस पर ये नज़र भी आया. यही वजह है कि रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले ही दिन 65 करोड़ रुपये की कमाई की. ये तमिलनाडु में रजनीकांत की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही.

कुली की जबरदस्त कमाई

 शुक्रवार को ‘कुली’ ने 54.75 करोड़, शनिवार को 39.5 करोड़ और रविवार को 35.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सिर्फ चार दिन में ही रजनीकांत की फिल्म का कलेक्शन 194.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. आमतौर पर फिल्मों का कलेक्शन सोमवार से गिरना शुरू हो जाता है, लेकिन ‘कुली’ ने वीकडेज़ में भी अपनी पकड़ बनाए रखी. सोमवार को ‘कुली’ ने 12 करोड़ और मंगलवार को 9.5 करोड़ रुपये और बुधवार को 6.5 करोड़ की कमाई कर 222.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

यह भी पढ़ेंःडर भी… हंसी भी! आयुष्मान खुराना की Thama से पहले OTT पर देख डालें ये 5 बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्में

Coolie
Coolie

रजनीकांत का स्टारडम

रजनीकांत की फिल्म 2.0 कमाई के मामले में सबसे ऊपर है, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस साइंस फिक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 407.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, साल 2023 में रिलीज़ हुई ‘जेलर’ (Jailer) ने 348.55 करोड़ की कमाई की थी. इन दोनों के बाद रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘कुली’ तीसरे नंबर पर आ चुकी है. हालांकि, फिल्म की रफ्तार अब थोड़ी धीमी पड़ रही है. 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए इस फिल्म को अगले वीकेंड पर बड़ा बूस्ट चाहिए.

कहानी और स्टारकास्ट

फिल्म की कहानी देवा (रजनीकांत) नाम के एक एक्स यूनियन लीडर पर बेस्ड है, जो अपने दोस्त की मौत के पीछे का सच जानना चाहता है. इसमें नागार्जुन विलेन के रोल में हैं. इसके अलावा श्रुति हासन, रचिता राम, उपेंद्र और सत्यराज भी इस फिल्म को अहम हिस्सा हैं. रजनीकांत की ‘कुली’ में बॉलीवुड स्टार आमिर खान का भी एक कैमियो है.

यह भी पढ़ेंःTaarak Mehta ka Ooltah Chashmah में हुई नई फैमिली की एंट्री, 17 साल में पहली बार हुआ गोकुलधाम में ऐसा चमत्कार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?