Coolie OTT release: सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ थिएटर में अच्छी कमाई कर रही है. अब बारी है इसकी ओटीटी रिलीज की. आप भी जानें कहां और कब देख पाएंगे फिल्म.
22 August, 2025
Coolie OTT release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का नाम आते ही दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. 14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘कुली’ ने थिएटर में तो धूम मचाई ही, अब ये फिल्म ओटीटी पर भी गदर मचाने की तैयारी में है. दरअसल, ‘कुली’ का ओटीटी प्रीमियर तय हो गया है. ऐसे में अगर आपने इसे थियेटर में मिस कर दिया था, तो अब इसका मजा घर बैठे ले पाएंगे. आपको बता दें कि सुपस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ ने थिएटर में कई रिकॉर्ड तोड़े और अब बारी है ओटीटी पर धमाल मचाने की है.
कहां होगी रिलीज?
शानदार स्टारकास्ट, दमदार एक्शन और इमोशनल कहानी से सजी रजनीकांत की ‘कुली’ अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगी. ऐसे में अगर आपने अब तक देवा (रजनीकांत) का कूल अंदाज़ नहीं देखा, तो तैयार हो जाइए घर बैठे सुपरस्टार के करियर के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए. आपको बता दे कि अमेजन प्राइम वीडियो ‘कुली’ का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. थिएटर वर्ज़न के एंड-क्रेडिट में ही इसकी अनाउंसमेंट कर दी गई थी. आमतौर पर किसी भी बड़ी फिल्म का ओटीटी प्रीमियर उसकी रिलीज के 6 से 8 हफ़्तों के अंदर हो जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘कुली’ 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है.

फिल्म की कहानी
पॉपुलर डायरेक्टर लोकेश कनागराज के डायरेक्शन में बनी ‘कुली’ की कहानी देवा (रजनीकांत) के इर्द-गिर्द घूमती है. देवा एक यूनियन लीडर हुआ करता था, जो अब एक आलीशान हवेली का मालिक है. अपने पुराने दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की अचानक मौत की खबर मिलने पर उसे शक होता है कि इसके पीछे कोई बड़ा खेल है. जब देवा सच्चाई तक पहुंचता है तो उसका सामना माफिया डॉन साइमन (नागार्जुन) और उसके पार्टनर दयाल (सौबिन शाहिर) से होता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब राजशेखर की बेटी प्रीति (श्रुति हासन) देवा का साथ देती है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का धमाल
रिलीज़ के पहले हफ़्ते में ही ‘कुली’ ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इसके साथ रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ (War 2) फिलहाल 300 करोड़ क्लब में है. इस हिसाब से कुली न सिर्फ साल 2025 की सबसे बड़ी तमिल फिल्म बनी, बल्कि साल की तीसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म भी है. कुली से ऊपर फिलहाल सिर्फ ‘सैयारा’ और ‘छावा’ हैं.
यह भी पढ़ेंः Coolie का जलवा! फिर चला रजनीकांत का स्टारडम, बनी थलाइवा के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट
