Home मनोरंजन थिएटर के बाद अब OTT पर आएगी Coolie, जानें कब और कहां देख पाएंगे Rajinikanth की नई फिल्म

थिएटर के बाद अब OTT पर आएगी Coolie, जानें कब और कहां देख पाएंगे Rajinikanth की नई फिल्म

by Preeti Pal
0 comment
Coolie OTT release

Coolie OTT release: सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ थिएटर में अच्छी कमाई कर रही है. अब बारी है इसकी ओटीटी रिलीज की. आप भी जानें कहां और कब देख पाएंगे फिल्म.

22 August, 2025

Coolie OTT release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का नाम आते ही दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. 14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘कुली’ ने थिएटर में तो धूम मचाई ही, अब ये फिल्म ओटीटी पर भी गदर मचाने की तैयारी में है. दरअसल, ‘कुली’ का ओटीटी प्रीमियर तय हो गया है. ऐसे में अगर आपने इसे थियेटर में मिस कर दिया था, तो अब इसका मजा घर बैठे ले पाएंगे. आपको बता दें कि सुपस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ ने थिएटर में कई रिकॉर्ड तोड़े और अब बारी है ओटीटी पर धमाल मचाने की है.

कहां होगी रिलीज?

शानदार स्टारकास्ट, दमदार एक्शन और इमोशनल कहानी से सजी रजनीकांत की ‘कुली’ अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगी. ऐसे में अगर आपने अब तक देवा (रजनीकांत) का कूल अंदाज़ नहीं देखा, तो तैयार हो जाइए घर बैठे सुपरस्टार के करियर के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए. आपको बता दे कि अमेजन प्राइम वीडियो ‘कुली’ का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. थिएटर वर्ज़न के एंड-क्रेडिट में ही इसकी अनाउंसमेंट कर दी गई थी. आमतौर पर किसी भी बड़ी फिल्म का ओटीटी प्रीमियर उसकी रिलीज के 6 से 8 हफ़्तों के अंदर हो जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘कुली’ 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है.

यह भी पढ़ेंःरिलीज हुआ आर्यन खान के पहले शो का धमाकेदार ट्रेलर, The Bads of Bollywood की पहली झलक देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Coolie
Coolie

फिल्म की कहानी

पॉपुलर डायरेक्टर लोकेश कनागराज के डायरेक्शन में बनी ‘कुली’ की कहानी देवा (रजनीकांत) के इर्द-गिर्द घूमती है. देवा एक यूनियन लीडर हुआ करता था, जो अब एक आलीशान हवेली का मालिक है. अपने पुराने दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की अचानक मौत की खबर मिलने पर उसे शक होता है कि इसके पीछे कोई बड़ा खेल है. जब देवा सच्चाई तक पहुंचता है तो उसका सामना माफिया डॉन साइमन (नागार्जुन) और उसके पार्टनर दयाल (सौबिन शाहिर) से होता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब राजशेखर की बेटी प्रीति (श्रुति हासन) देवा का साथ देती है.

बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का धमाल

रिलीज़ के पहले हफ़्ते में ही ‘कुली’ ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इसके साथ रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ (War 2) फिलहाल 300 करोड़ क्लब में है. इस हिसाब से कुली न सिर्फ साल 2025 की सबसे बड़ी तमिल फिल्म बनी, बल्कि साल की तीसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म भी है. कुली से ऊपर फिलहाल सिर्फ ‘सैयारा’ और ‘छावा’ हैं.

यह भी पढ़ेंः Coolie का जलवा! फिर चला रजनीकांत का स्टारडम, बनी थलाइवा के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?