PM Modi New Announcement: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में बने पहले मेड इन इंडिया चिप को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने इस साल के अंत तक पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप मार्केट में मिलने लगेगा.
PM Modi New Announcement: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में बने पहले मेड इन इंडिया चिप को लेकर बड़ा एलान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर का निर्माण भारत में 50-60 साल पहले ही शुरू किया जा सकता था लेकिन भारत ने इस मौके को गवां दिया. लेकिन अब इस साल के अंत तक पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप मार्केट में मिलने लगेगा. पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया था कि सरकार मेड इन इंडिया 6जी नेटवर्क को विकसित करने के लिए रफ्तार के साथ काम कर रही है. पीएम का ये बयान एक समारोह में दिया है.
भारत ने गवां दिया मौका
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सेमीकंडक्टर का निर्माण भारत में 50-60 साल पहले ही शुरू किया जा सकता था लेकिन भारत ने इस मौके को गवां दिया. लेकिन अब हमने इसके हालात को बदल दिया है. भारत में अब सेमीकंडक्टर की फैक्ट्रियों को लगाना शुरू कर दिया है. पीएम ने आगे कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित पहला सेमीकंडक्टर चिप इसी साल के अंत तक मार्केट में मिलने लगेगा.
यह भी पढ़ें: PM Modi Visit: पीएम का टारगेट बिहार, 22 अगस्त को करेंगे गयाजी का दौरा; देंगे करोड़ों की सौगात
टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में देश बढ़ रहा है आगे
इस समारोह में पीएम ने टेलीकॉम टेक्नोलॉजी को लेकर भी भारत के पक्ष को उजागर किया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि हम मेड इन इंडिया 6जी नेटवर्क के विकास के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. सरकार का फोकस दुनिया में हो रहे विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने पर भी है.
भारत का ईवी एक्सपोर्ट
इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का भी एलान किया कि भारत जल्द ही इलेक्टिक व्हीकल (EV) के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करने वाला है. दुनिया के 100 देशों में भारत अब इलेक्ट्रिक वाहन का निर्यात करने जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत जो परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर काम करने में विश्वास रखता है. हम वैसे लोग नहीं हैं, जो ठहरे हुए पानी के किनारे बैठकर उसमें कंकड़ फेंकते हैं. हम वो लोग हैं, जो तेज बहती धारा को भी मोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bill In Lok Sabha : Online Gaming Bill लोकसभा में पेश, क्यों जरूरी है ये विधेयक?
