Home Top News PM-CM को हटाने वाले बिल पर खरगे का तंज, कहा- ‘वोट चोरी’ के बाद सत्ता चोरी में जुटी BJP

PM-CM को हटाने वाले बिल पर खरगे का तंज, कहा- ‘वोट चोरी’ के बाद सत्ता चोरी में जुटी BJP

by Sachin Kumar
0 comment
Kharge vote chori BJP engaged satta chori bills oremoval of PM CMs

Congress News : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जिला कांग्रेस समितियों के नवनियुक्त अध्यक्षों की बैठक में मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP अब वोट चोरी के साथ सत्ता चुराने की कोशिश कर रही है.

Congress News : प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाने वाले बिल के खिलाफ विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. संसद के अंदर और बाहर I.N.D.I.A. ब्लॉक ने प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को आरोप लगाया कि वोट चोरी के बाद BJP अब 30 दिनों के अंदर विपक्षी सरकारों को गिराने और गिरफ्तारी को हथियार बनाकर लोकतंत्र को अस्थिर करने के लिए विधेयक लाकर सत्ता चुराने की भी कोशिश में लगे हुए हैं. खरगे ने दावा किया कि BJP चुनी सरकारों को हटाकर लोगों के अधिकार को छीनने की कोशिश में लगे हुए हैं और यह अधिकार अब ED-CBI जैसी संस्थाओं को देने का काम करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर कर देकर कहा कि यह लोकतंत्र पर बुलडोजर चलाने जैसा है.

अध्यक्ष पार्टी के प्रति वफादार हों : खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में हरिया और मध्य प्रदेश की जिला कांग्रेस समितियों के नवनियुक्त अध्यक्षों के साथ बैठक में अपने उद्घाटन वक्तव्य में टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्षों को बूथ और मंडल समितियों के गठन में विशेष सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इन समितियों के सदस्य पार्टी के प्रति वफादार हों और कांग्रेस की विचारधारा से बिल्कुल भी विचलित न हों. इसके अलाव यह भी कहा कि जब मंडल और बूथ समितियां बनाई जाती हैं, तो उस वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये सभी लोग पार्टी के प्रति वफादार और मेहनती होने चाहिए.

आपका योगदान सर्वोपरि

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई समितियों के अध्यक्षों को लुभाता है तो उनकी निष्ठा कांग्रेस के प्रति बनी रहनी चाहिए. साथ ही कांग्रेस ने अपने मजबूत संगठन के दम पर लंबे समय तक देश पर राज किया और मंत्रियों के लिए यह जरूरी था कि वे जिले में जाते समय सबसे पहले जिला अध्यक्ष से संपर्क करें. हरियाणा और मध्य प्रदेश के जिला कांग्रेस प्रमुखों से उन्होंने कहा कि जिले का अध्यक्ष कांग्रेस की सबसे मजबूत कड़ी होता है, ऐसे में इन लोगों के प्रति वफादार होना चाहिए. यही वजह है कि जब राज्य में कोई विधानसभा चुनाव होता है तो उम्मीदवार को जीताने में उनकी अहम भूमिका होती है और अगर लोकसभा का इलेक्शन होता है तो उनको जीताने में भी उनकी काफी बड़ा योगदान होता है, ऐसे में पार्टी को आपकी बहुत जरूरत है. उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि बीच में कुछ बदलाव आया था, जब मंत्री अपने पसंदीदा लोगों को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया करते थे. जहां पर विचारधारा और लक्ष्य को इग्नोर कर दिया जाता था.

यह भी पढ़ें- बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’: राहुल-तेजस्वी ने दी चुनौती, कहा- NDA को वोट चुराने नहीं देंगे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?