Bunty Aur Babli: अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बंटी और बबली’ साल 2005 में रिलीज हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अभिषेक डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे?
29 August, 2025
Bunty Aur Babli: बॉलीवुड का जादू ऐसा है कि कई फिल्में और गाने सालों बाद भी हमारे दिलों में वैसे ही बसे रहते हैं. ‘बंटी और बबली’ ऐसी ही एक फिल्म है, जिसने न सिर्फ सिनेमाघरों में धमाल मचाया बल्कि आज भी पार्टियों, संगीत नाइट्स और दोस्तों की महफिलों में इसके गानों का जादू कायम है. फिर जब बात हो ‘कजरारे कजरारे’ गाने की, तो भला कौन भूल सकता है वो आइकॉनिक हुकस्टेप, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने मिलकर डांस फ्लोर को हिला दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं? इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ ‘बंटी’ का किरदार निभाने के लिए डायरेक्टर शाद अली किसी और को कास्ट करना चाहते थे.

डायरेक्टर की पहली पसंद
‘बंटी और बबली’ के डायरेक्टर शाद अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन उनकी पहली पसंद थे. कुछ महीनों तक बातचीत भी चली, स्क्रिप्ट राकेश रोशन को भी काफी पसंद आई, लेकिन उस वक्त ऋतिक छोटे शहर की कहानियों में खुद को कंफर्टेबल फील नहीं कर रहे थे. नतीजा, ये निकला की उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया. दिलचस्प बात ये है कि भले ही ऋतिक ने फिल्म साइन नहीं की, लेकिन उन्होंने बंटी और बबली की कहानी में कॉन्ट्रिब्यूशन जरूर दिया.
यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan की फिल्म ‘जोश’ में ऐश्वर्या नहीं, ये एक्ट्रेस होतीं उनकी बहन! जानिए मूवी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
ऋतिक की सलाह
दरअसल, फिल्म के क्लाइमैक्स में बंटी-बबली को फिर से ठगी की दुनिया में लौटते हुए दिखाने का आइडिया ऋतिक रोशन का ही था. उनका मानना था कि ये किरदार ‘सुपरमैन’ जैसे होते हैं, जो अपनी असली दुनिया से दूर रह ही नहीं सकते. डायरेक्टर शाद अली खुद मानते हैं कि उन्हें इसके लिए ऋतिक को क्रेडिट देना चाहिए था. आख़िरकार, ये रोल अभिषेक बच्चन को मिला और उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ मिलकर इस फिल्म को आइकॉनिक बना दिया. अमिताभ बच्चन का दमदार पुलिस ऑफिसर वाला रोल भी सोने पर सुहागा साबित हुआ.

सालों बाद भी जलवा कायम
20 साल बाद भी बंटी और बबली सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक फीलिंग है. ये छोटे शहरों के सपनों से लेकर बड़े शहरों की ठगी तक की एक रंगीन कहानी है. हां, अगर उस वक्त ऋतिक ने ये रोल कर लिया होता, तो शायद फिल्म का रंग-ढंग कुछ और ही होता.
यह भी पढ़ेंः The Family Man के नए सीज़न की खल रही है कमी? तो OTT पर देखिए ये 5 ज़बरदस्त स्पाई थ्रिलर्स वेब सीरीज
