Rockstar First Choice: रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नरगिस फाखरी के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस फिल्म में इम्तियाज अली किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे?
02 September, 2025
Rockstar First Choice: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी. ‘बचना ऐ हसीनों’ से लेकर ‘तमाशा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ तक, इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स को हमेशा इम्प्रेस किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी ये केमिस्ट्री हमें एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म में देखने को मिल सकती थी? दरअसल, रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर फिल्म ‘रॉकस्टार’ में इम्तियाज अली दीपिका को कास्ट करना चाहते थे. ये फिल्म साल 2011 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी, जिसने यंगस्टर्स के बीच कल्ट स्टेटस बनाया था.

पहली पसंद थीं दीपिका
फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि ‘रॉकस्टार’ में हीरोइन के लिए दीपिका पादुकोण उनकी पहली पसंद थीं. इम्तियाज़ ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात दीपिका पादुकोण के साथ एक होटल में हुई थी. पहली नज़र में ही उन्हें लगा कि यही उनकी फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. उस वक्त दीपिका की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी ने इम्तियाज़ का दिल जीत लिया.

नरगिस बनीं ‘हीर’
हालांकि टाइम के साथ हालात बदले और ‘रॉकस्टार’ बनने में कई साल लग गए. तब तक दीपिका इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी थीं. आखिरकार हीर का रोल नरगिस फाखरी के हिस्से में आया. ‘रॉकस्टार’ में रणबीर कपूर का जॉर्डन वाला रोल और नरगिस का हीर का किरदार आज भी लोगों को याद है. भले ही ‘रॉकस्टार’ से दीपिका का नाम नहीं जुड़ा, लेकिन उन्होंने बाद में इम्तियाज़ अली के साथ कई फिल्मों में काम किया. ‘लव आज कल’, ‘कॉकटेल’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में दीपिका ने न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस दी बल्कि अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया कि वो कोई भी रोल कर सकती हैं. वहीं, ‘रॉकस्टार’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

वर्कफ्रंट
बात करें इन स्टार्स के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगे. उनके पास अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मांस्त्र 2’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ जैसे बिग प्रोजेक्ट्स भी हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण नाग अश्विन की ‘कल्कि 2829 एडी’ के दूसरे पार्ट में नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ेंःJee Le Zaraa बनेगी लेकिन प्रियंका-आलिया और कैटरीना के बिना! Farhan Akhtar ने तोड़ी चुप्पी, फैंस हुए कंफ्यूज
