Home LifestyleRecipe Sabudana Chaat Recipe : साबूदाना चाट देगा आपको इंस्टैंट एनर्जी, हेल्थ के साथ टेस्ट का भी रखेगा ध्यान; नोट करें रेसिपी

Sabudana Chaat Recipe : साबूदाना चाट देगा आपको इंस्टैंट एनर्जी, हेल्थ के साथ टेस्ट का भी रखेगा ध्यान; नोट करें रेसिपी

by Live Times
0 comment
Sabudana Chaat Recipe

Sabudana Chaat Recipe : चाट का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन क्या आपने कभी साबूदाना चाट ट्राई किया है. ये स्वादिष्ट के साथ-साथ हेल्दी भी होते हैं.

Sabudana Chaat Recipe : आपने कई अलग-अलग तरह की चाट का स्वाद जरूर लिया होगा. चाट का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन रोजाना इसका सेवन करने की वजह से आपको हेल्थ से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. लेकिन क्या आपने कभी साबुदाने की चाट ट्राई की है, अगर नहीं तो आज हम आपके लिए इसकी ही रेसिपा लेकर आए हैं. ये चाट बनाने में बेहद आसान होते हैं और साथ ही स्वाद के साथ हेल्थ का भी ध्यान रखते हैं.

साबुदाने चाट की सामग्री

  • भीगा हुआ साबूदाना
  • मूंगफली
  • बॉइल्ड आलू
  • टमाटर
  • खीरा
  • हरी मिर्च
  • हरा धनिया
  • नींबू का रस
  • सेंधा नमक
  • काली मिर्च पाउडर
  • जीरा पाउडर

यह भी पढ़ें: Poha Balls Recipe : पोहा की ये नई रेसिपी चाय के साथ बनाएंगी मस्त कॉम्बिनेशन, आप भी कर लें ट्राई

साबुदाने की चाट बनाने की रेसिपी

साबुदाने की चाट बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को अच्छी से धोकर उसे पानी में भिगोकर रख दें. साबूदाने के फूल जाने के बाद से आप एक्स्ट्रा पानी को निकाल दे और अब एक कड़ाही में मूंगफली को लाइट फ्लेम पर गोल्डन और क्रंची होने तक भून लें. जब मूंगफली ठंडी हो जाए, तब मूंगफली को छीलकर क्रश कर लें. अब एक बाउल में भीगें हुआ साबूदाना के साथ बॉइल्ड आलू, बारीक कटा हुआ टमाटर, खीरा, हरी मिर्च और हरा धनिया ले लें. इस बाउल में भुनी हुई और क्रश्ड मूंगफली, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर एड कर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसपर नींबू रा रस डालें और इसे सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Onam Sadhya Recipes: इस Onam अपने घर में बनाए पारंपरिक डिश कडला करी, स्वाद के साथ हेल्थ का भी रखेगी ध्यान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?