Home राज्यDelhi लांबा ने दिल्ली के विकास में शीला दीक्षित के योगदान को किया याद, जातिगत जनगणना पर कही ये बात

लांबा ने दिल्ली के विकास में शीला दीक्षित के योगदान को किया याद, जातिगत जनगणना पर कही ये बात

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Congress leader Lamba

LT Exchange Conclave Delhi: कांग्रेस नेत्री लांबा ने दिल्ली के विकास में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान बताया. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित के शासन में दिल्ली को नई पहचान मिली.

LT Exchange Conclave Delhi: लाइव टाइम्स का सबसे बड़ा मंच LT Xchange का तीसरा कॉन्क्लेव बुधवार (10 सितंबर) को दिल्ली के ताज होटल में आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में जाने माने राजनेताओं ने हिस्सा लिया. इसी कड़ी में कांग्रेस नेत्री अलका लांबा भी कॉन्क्लेव के जरिए लोगों से रूबरू हुईं. लांबा ने बताया कि उन्होंने छात्र नेता के तौर पर राजनीतिक सफर की शुरुआत की. वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव भी रह चुकी हैं. कांग्रेस नेत्री लांबा ने दिल्ली के विकास में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान बताया. उन्होंने दिल्ली के विकास में शीला दीक्षित के योगदान को याद किया. लांबा कांग्रेस छोड़कर आप के टिकट पर विधायक बनीं. इसके बाद मतभेदों के चलते आप छोड़कर आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ा. उन्होंने दिल्ली के विकास में शीला दीक्षित के योगदान को याद किया. कॉन्क्लेव में कहा कि दिल्ली के विकास के लिए आज भी लोग शीला दीक्षित को याद करते हैं.

30 साल की राजनीति में भ्रष्टाचार का आरोप नहीं

लांबा ने कहा कि आप ने शीला दीक्षित को बदनाम किया. लेकिन कोर्ट ने शीला दीक्षित पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. जिससे AAP के झूठ की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि BJP, CONGRESS और AAP की विचारधारा अलग-अलग है. हमने दिल्ली में आबादी और बर्बादी दोनों देखी है. दिल्ली के विकास में सभी पार्टियों का योगदान रहा है. वह 30 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. कांग्रेस और किसानों के कड़े विरोध के चलते जनविरोधी कृषि कानून पर बीजेपी सरकार को पीछे हटना पड़ा. कहा कि दिल्ली को राजनीति ने बर्बाद कर दिया. लांबा ने कहा कि दिल्ली और देश में जो भी विकास हुआ है, वह कांग्रेस की देन है. कहा कि 30 साल की राजनीति में उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है.

लोगों का झुकाव कांग्रेस की तरफ

कहा कि दिल्ली में बस, मेट्रो व अन्य यातायात के साधन शीला दीक्षित सरकार की देन है. कहा कि कांग्रेस अब अपने दम पर खड़ी होगी. लांबा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की मांग है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. जब कांग्रस की सरकार बनेगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना होकर रहेगी. उन्होंने मनरेगा, आरटीआई एक्ट जैसी तमाम उपलब्धियों को कांग्रेस सरकार की देन बताया. कहा कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होना चाहिए. कहा कि कांग्रेस दिल्ली सहित पूरे देश में अपना खोया जनाधार पाने की कोशिश कर रही है. आने वाला दिन कांग्रेस का है.लांबा ने कहा कि जनता ने सभी को देख और समझ लिया है. अब लोगों का झुकाव धीरे-धीरे कांग्रेस की तरफ हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः ‘कोई विभाग नहीं जहां केजरीवाल ने घोटाल नहीं किया…’ LT Xchange के मंच पर बोलीं CM रेखा गुप्ता

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?