Home मनोरंजन Yogi Adityanath की बायोपिक में इस एक्टर ने संभाली बड़ी ज़िम्मेदारी, जानें कौन हैं Anant V Joshi जिन्होंने निभाया UP के CM का किरदार

Yogi Adityanath की बायोपिक में इस एक्टर ने संभाली बड़ी ज़िम्मेदारी, जानें कौन हैं Anant V Joshi जिन्होंने निभाया UP के CM का किरदार

by Preeti Pal
0 comment
योगी आदित्यनाथ की बायोपिक में इस एक्टर ने संभाली बड़ी ज़िम्मेदारी, जानें कौन हैं Anant V Joshi जिन्होंने निभाया UP के CM का किरदार

Ajey: The Untold Story of a Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक नेता के संघर्ष और संकल्प की गाथा है. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

19 September, 2025

Ajey: The Untold Story of a Yogi: बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और अब बारी है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बनी मूवी की. योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ आज यानी 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अनंत वी जोशी ने योगी आदित्यनाथ का रोल निभाया है.

कौन हैं अनंत वी जोशी?

26 अक्तूबर, 1989 को आगरा में पैदा हुए अनंत वी जोशी एक थिएटर आर्टिस्ट भी हैं. साथ ही वो स्क्रीन पर अपनी सधी हुई एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. धीरे-धीरे उन्होंने टीवी, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. अनंत ने साल 2011 में फिल्म ‘वो 5 दिन’ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘मेरा राम खो गया’, ‘कोबाल्ट ब्लू’, ‘कटहल’ और ‘ब्लैकआउट’ जैसी फिल्मों में नजर आए. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली विक्की कौशल स्टारर ’12th फेल’ से, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई की. वहीं, ‘कटहल’ फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया.

 यह भी पढ़ेंःपांच नेशनल अवॉर्ड्स और 50 साल का करियर, क्या आपने देखी हैं Shabana Azmi की ये 10 बेहतरीन फिल्में?

TV और OTT करियर

अनंत टीवी की दुनिया में भी पॉपुलर रहे हैं. उन्होंने ‘जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट’, ‘क्या कसूर है अमला का’, ‘कर्ण संगिनी’ और ‘तारा फ्रॉम सितारा’ जैसे शो में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इसके अलावा ‘गंदी बात’, ‘वर्जिन भास्कर’, ‘ये काली-काली आंखें’, ‘पौरुषपुर’ और ‘मामला लीगल है’ जैसी वेब सीरीज ने उन्हें यंग जेनेरेशन के बीच काफी पॉपुलैरिटी दिलाई.

अब तक का सबसे बड़ा रोल

अब अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ के रोल से ऑडियन्स का दिल जीतने आ चुके हैं. ये रोल उनके करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है. ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ में उनके साथ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी हैं, जो फिल्म में पत्रकार के रोल में हैं. साथ ही परेश रावल योगी आदित्यनाथ के गुरु के रोल में हैं. ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जनता योगी आदित्यनाथ की तरह ही उनकी बायोपिक को भी प्यार देगी, या नहीं?

 यह भी पढ़ेंः छठे दिन भी कायम रहा Mirai जादू, शानदार VFX ने Teja Sajja की फिल्म को बना दिया ग्रैंड! जानें टोटल कलेक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?