TVK Vijay Rally Stampede : अभिनेता से राजनेता बने टीवीके प्रमुख विजय की करूर के रैली के दौरान भगदड़ मच गई जिसके कारण 39 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं.
TVK Vijay Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में भगदड़ मचने के कारण 39 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 8 बच्चे औक 16 से अधिक महिलाएं शामिल हैं. इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों को एक लाख रुपये देने का एलान किया है. इतना ही नहीं सीएम स्टालिन ने स्थिति की समीक्षा के लिए सचिवालय में राज्य के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई है. साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच के लिए न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में एक जांच आयोग के गठन की भी घोषणा की.
कब हुई भगदड़
यहां पर बता दें कि भगदड़ तब हुई जब विजय भाषण दे रहे थे. उन्होंने अपना भाषण बीच में रोक दिया और कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें दीं. उन्होंने भीड़ से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने की भी मांग की. इस दौरान, रैली में 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई, जिसे तलाशने के लिए विजय.
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करूर रैली हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. पीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
यह भी पढ़ें: बरेली हिंसा पर आया CM Yogi का बयान, कहा- वह भूल गए कि राज्य में किसकी सरकार है…
विजय का भगदड़ के बाद पहले रिएक्शन
विजय ने पर करूर में हुई भगदड़ पर दुख व्यक्त करते हुए अपना पहला बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय, अवर्णनीय दर्द और शोक में तड़प रहा हूं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. करूर में अपनी जान गंवाने वाले मेरे प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं. इस दौरान उन्होंने आगे लिखा कि घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं.
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से भगदड़ को लेकर रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी करूर में भगदड़ के बाद की स्थिति की जानकारी लेने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और स्टालिन से बात कर हर संभव केंद्रीय मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: Sonam Wangchuk को जोधपुर जेल में किया गया बंद, समर्थकों का हंगामा; भूख हड़ताल की दी धमकी
