BJP Leader Vijay Malhotra Dies : दिल्ली BJP के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 94 की उम्र में निधन हो गया है. इसे लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है.
BJP Leader Vijay Malhotra Dies : दिल्ली के जाने माने नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया है. वह BJP के पहले और उन्होंने जनसंघ काल से ही राजधानी में संघ की विचारधारा के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनके निधन की जानकारी दी. उनके निधन से पार्टी में शोक की लहर है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजली दी. उनका पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था जिसके बाद से आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.
राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. ऐसे में दिल्ली BJP के वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मल्होत्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ संघ से निकलकर जनसंघ के जरिए राजनीति में कदम रखा था.
कौन थे Vijay Malhotra ?
यहां पर बता दें कि विजय कुमार मल्होत्रा का जन्म 3 दिसंबर, 1931 को लाहौर में हुआ था. वे कविराज खजान चंद की 7 संतानों में चौथे थे. उन्हें भारतीय राजनीतिज्ञ और खेल प्रशासक के रूप में याद किया जाएगा. मल्होत्रा दिल्ली प्रदेश जनसंघ के अध्यक्ष (1972-75) और दो बार दिल्ली BJP के प्रदेश अध्यक्ष (1977-80, 1980-84) के रूप में चुने गए थे.
यह भी पढ़ें: आगरा के होटल से गिरफ्तार हुआ Chaitanyanand Saraswati, छात्राओं से छेड़छाड़ का है आरोप
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चुनाव में दी थी मात
गौरतलब है कि विजय कुमार मल्होत्रा ने सक्रिय राजनीति में एक लंबा सफर तय किया था. उन्हें केदारनाथ साहनी और मदनलाल खुराना के साथ कई साल तक दिल्ली में BJP को बचाए जाने का श्रेय दिया जाता है. उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक जीत साल 1999 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली सीट से देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारी अंतर से हराने के बाद मिली थी.
5 बार दिल्ली में रहे सांसद
गौर करने वाली बात यह भी है कि मल्होत्रा पिछले 45 सालों में दिल्ली से 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे. साल 2024 के आम चुनाव में उन्होंने दिल्ली में अपनी सीट जीतने वाले एकमात्र BJP उम्मीदवार थे. अपने पूरे करियर में मल्होत्रा एक बेदाग और स्वच्छ नेता की छवि के साथ निखरे. मल्होत्रा ने हिंदी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी. वह राजनीति और सामाजिक कामों के अलावा दिल्ली में शतरंज और तीरंदाजी क्लबों के प्रशासन में भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: PM की Mann ki Baat में छठ पूजा का जिक्र, लता दीदी को भी दी श्रद्धांजलि; इस बात पर फोकस
