Home मनोरंजन फराह खान और दीपिका पादुकोण के बीच इंस्टाग्राम अनफॉलो ड्रामा, सच क्या है और चर्चा क्यों हुई गर्म?, जानें डिटेल

फराह खान और दीपिका पादुकोण के बीच इंस्टाग्राम अनफॉलो ड्रामा, सच क्या है और चर्चा क्यों हुई गर्म?, जानें डिटेल

by Preeti Pal
0 comment
फराह खान और दीपिका पादुकोण के बीच इंस्टाग्राम अनफॉलो ड्रामा, सच क्या है और चर्चा क्यों हुई गर्म?, जानें डिटेल

Deepika Padukone-Farah Khan:8 घंटे की वर्क शिफ्ट के मज़ाक से लेकर इंस्टाग्राम रिफ्ट तक, सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहों पर फराह खान ने दिया करारा जवाब.

30 September, 2025

Deepika Padukone-Farah Khan: सोशल मीडिया पर अफवाहों को उड़ने में देर नहीं लगती. ऐसे में बॉलीवुड से जुड़ी गॉसिप तो जैसे मिनटों में वायरल हो जाती हैं. अब हाल ही में यही हुआ जब यूज़र्स ने दावा किया कि फराह खान और दीपिका पादुकोण ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. स्क्रीनशॉट्स शेयर होते ही खबरें फैलने लगीं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा. हालांकि, असली कहानी थोड़ी अलग है. दरअसल, फराह खान ने खुद इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए साफ कहा कि ‘कितनी बकवास बातें लिखते हो! कोई और काम करो’.

क्या है मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला दीपिका पादुकोण के हालिया 8 घंटे की वर्क शिफ्ट को लेकर चल रही चर्चाओं से जुड़ा है. दीपिका ने पिछले दिनों फिल्म स्पिरिट (Spirit) से अपनी एग्ज़िट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. खबरें आईं कि उन्होंने लंबे शूटिंग शेड्यूल की बजाय 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड रखी थी. इसी पर फराह खान ने अपने व्लॉग्स में मज़ाकिया अंदाज़ में टोन्ट कसते हुए कहा कि, “इस तरह तपके ही तो सोना बनता है.” इसके अलावा, फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये भी कहा कि दीपिका अब सिर्फ 8 घंटे शूट करती हैं और शो पर आने का वक्त नहीं निकाल पातीं. इस मज़ाक को सोशल मीडिया ने खूब तूल दिया.

यह भी पढ़ेंः TV के चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की दर्दनाक मौत, आग ने बुझा दी मासूम ज़िंदगियां

गहरा है दोनों का रिश्ता

फराह खान और दीपिका पादुकोण का रिश्ता हमेशा से खास रहा है. फराह ने ही दीपिका को फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. इसके बाद दोनों ने हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट मूवी में भी काम किया. यही वजह है कि फराह अफवाहों पर गुस्सा दिखाने से पीछे नहीं हटीं. जहां तक रनवीर सिंह के फराह को अनफॉलो करने की बात है, तो उस पर भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. ये सिर्फ फैन थ्योरीज़ और गॉसिप का हिस्सा है.

सोशल मीडिया का नुकसान

सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए ये याद रखना ज़रूरी है कि सेलेब्रिटीज़ के बीच का हर मज़ाक, हर लाइन और हर पोस्ट दोस्ती या दुश्मनी का सबूत नहीं होता. फराह और दीपिका का रिश्ता प्रोफेशनल होने के साथ-साथ पर्सनल भी है. यानी बात साफ है कि ना तो इंस्टाग्राम अनफॉलो का कोई बड़ा ड्रामा है और ना ही 8 घंटे शिफ्ट वाले मज़ाक ने दोनों की बॉन्डिंग को खराब किया है.

यह भी पढ़ेंः Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की Thamma का ट्रेलर रहा फीका, पर Shraddha Kapoor ने लूट ली महफिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?