Home मनोरंजन अब Netflix पर होगी Hrithik Roshan और Jr NTR की जंग, जानें OTT पर कब रिलीज होगी War 2

अब Netflix पर होगी Hrithik Roshan और Jr NTR की जंग, जानें OTT पर कब रिलीज होगी War 2

by Preeti Pal
0 comment
अब Netflix पर होगी Hrithik Roshan और Jr NTR की जंग, जानें OTT पर कब रिलीज होगी War 2

War 2 OTT Release:ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपका मनोरंजन करने की तैयारी में है.

30 September, 2025

War 2 OTT Release: बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की जब भी बात होती है, तब ऋतिक रोशन का नाम सबसे पहले आता है. हालांकि, इस बार बड़े पर्दे पर ऋतिक का चार्म थोड़ा फीका रहा. दरअसल, ऋतिश रोशन, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और ग्लैम क्वीन कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. आयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वार 2 ने सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक धमाका नहीं किया. हालांकि, अब ये फिल्म OTT की दुनिया में एंट्री लेने के लिए तैयार है. जल्द ही आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख पाएंगे.

थिएटर से OTT का सफर

वार 2, 2019 की सुपरहिट फिल्म वार का सीक्वल है और यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की छठी किस्त है. वॉर 2, 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. उसी दिन सुपरस्टार रजनीकांत की कुली भी रिलीज हुई थी. भारी बजट और बड़े स्टार्स की चमक के बावजूद फिल्म ने सिर्फ 236 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. तेलुगु वर्जन से 57 करोड़ का कलेक्शन हुआ. ऐसे में मेकर्स को अब OTT से ही उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ेंः Bollywood तक गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा, स्टार्स ने कुछ यूं मनाया Asia Cup कप की जीत का जश्न

कब होगी रिलीज?

YRF की हाल की फिल्मों की तरह ही वार 2 का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर भी नेटफ्लिक्स ही है. ट्रेंड के मुताबिक, फिल्में थिएटर रिलीज के 4 से 6 हफ्ते के बाद OTT पर आ जाती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वार 2 भी अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है.

फिल्म की खासियत

वॉर 2 का सबसे बड़ा अट्रैक्शन था ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का आमना-सामना. जहां ऋतिक अपने कबीर वाले अवतार में और भी इंटेंस नजर आए. वहीं जूनियर एनटीआर ने अपने हिंदी डेब्यू से दिल जीतने की पूरी कोशिश की. इन दोनों के अलावा कियारा आडवाणी की एंट्री ने इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया. इसके साथ ही वार 2 ने यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के अगले चैप्टर अल्फा की झलक भी दिखाई, जिसमें बॉबी देओल की एंट्री हुई. हालांकि वॉर 2 थिएटर में फीकी रही, लेकिन OTT ऑडियन्स की पसंद अलग होती है. अब देखने वाली बात ये है कि क्या वार 2 Netflix पर वो जादू कर पाएगी, जो सिनेमाघरों में अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ेंः फराह खान और दीपिका पादुकोण के बीच इंस्टाग्राम अनफॉलो ड्रामा, सच क्या है और चर्चा क्यों हुई गर्म?, जानें डिटेल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?