Bareilly violence: पुलिस को रामलीला मैदान, दुर्गा पूजा मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, जहां भारी भीड़ उमड़ती है.
Bareilly violence: दशहरा के मद्देनजर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के चार जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई. सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों ने रूट मार्च किया. हवा में ड्रोन तैनात किए गए हैं. जिला प्रशासन ने बरेली जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक बरेली में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी. गृह सचिव गौरव दयाल ने एक आदेश में कहा कि अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग सेवाओं का दुरुपयोग होने की आशंका है. शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.
सड़कों पर PAC और RAF तैनात
अधिसूचना में कहा गया है कि उक्त अवधि के दौरान मोबाइल सेवा प्रदाताओं, मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं के साथ-साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन या वायरलेस की सभी एसएमएस सेवाएं निलंबित रहेंगी. यह निर्देश भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 7 और दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के तहत जारी किया गया है. सेवाओं के निलंबन के बारे में सूचना राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के अलावा बीएसएनएल, जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं सहित सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को भेज दी गई है. यह आदेश बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों के लिए लागू है. पुलिस, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान सड़कों पर तैनात हैं.
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात
पुलिस को रामलीला मैदान, दुर्गा पूजा मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, जहां भारी भीड़ उमड़ती है. चौधरी ने कहा कि सभी जिला मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं. किसी भी तरह की चूक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि ख़ुफ़िया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है और टीमों को मैदान में तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. हम पूरी तरह से पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं ताकि बरेली में हुई गड़बड़ी पड़ोसी ज़िलों में न फैले. मालूम हो कि 26 सितंबर को शुक्रवार की नमाज़ के बाद बरेली के कोतवाली इलाके में एक मस्जिद के बाहर जमा हुए लगभग 2,000 लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. पथराव की भी हुआ था. मौलवी तौकीर खान द्वारा आहूत आई लव मुहम्मद पोस्टर विवाद के विरोध में विरोध प्रदर्शन रद्द होने से अशांति फैल गई. 26 सितम्बर की हिंसा के सिलसिले में बुधवार तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ेंः बरेली हिंसा के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार, बवाल के दौरान छीनी थी पुलिस की बंदूक
