Kartik Aaryan: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की फिल्म आशिकी 3 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, अब फिल्म की शूटिंग दोबारा हो रही है.
09 October, 2025
Kartik Aaryan: बॉलीवुड में आजकल एक अजीब ट्रेंड चल रहा है. दरअसल, फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही उसका आधा पार्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 के साथ. इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. जाहिर सी बात है ‘आशिकी 3’ का फैन्स कई सालों से इंतज़ार जो कर रहे हैं.
जब आया कहानी में ट्विस्ट
कहानी में ट्विस्ट तब आया जब कार्तिक और अनुराग की फिल्म के टाइटल को लेकर कानूनी ड्रामा शुरू हो गया. मामला अदालत तक पहुंचा और आखिरकार इसे नया नाम मिला ‘तू मेरी ज़िंदगी है’. ये एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है. हालांकि, अब लग रहा है कि किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर है. दरअसल, इंटरनेट पर कार्तिक के लंबे बालों और दाढ़ी वाले वीडियोज़ खूब वायरल हुए. कभी वो इनमें गिटार बजाते दिखे, तो कभी शराब की बोतल के साथ. सोशल मीडिया पर आधी जनता ने फिल्म की झलक वहीं देख ली.

मेकर्स का बड़ा फैसला
अब फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु ने बड़ा फैसला लिया है कि वो ‘तू मेरी ज़िंदगी है’ के इन हिस्सों की शूटिंग दोबारा करेंगे. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक की इस फिल्म की लगभग 10 दिन की शूटिंग को स्क्रैप कर दिया गया है. अब टीम नए सिरे से वही हिस्से शूट करेगी, लेकिन कार्तिक के बदले हुए लुक के साथ.
यह भी पढ़ेंः विदेश जाने की जल्दी, लेकिन शर्तें भारी! करोड़ों रुपये देकर वापस मिलेगा Shilpa Shetty और राज को पासपोर्ट
लुक में नहीं फ्रेशनेस
प्रोडक्शन टीम का कहना है कि कार्तिक आर्यन के पुराने दाढ़ी वाले लुक में वैसी फ्रेशनेस नहीं आ रही थी. इसलिए अब उन्हें नया लुक दिया जाएगा, जो इस फिल्म के किरदार को और गहराई देगा. कहा जा रहा है कि इसके बाद ‘तू मेरी ज़िंदगी है’ की कहानी में कार्तिक के रोल के अलग-अलग शेड्स भी सामने आएंगे. वैसे, फिल्म की कहानी और म्यूज़िक को लेकर पहले से ही चर्चा है. पहले इसे ‘आशिकी 3’ के नाम से मुकेश भट्ट और भूषण कुमार प्रोड्यूस करने वाले थे. हालांकि, पिछले साल भूषण कुमार ने इसे अकेले बनाने की अनाउंसमेंट कर दी. इसके बाद मुकेश भट्ट कोर्ट पहुंच गए और दिल्ली हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया. नतीजा ये निकला कि भूषण कुमार अब इसे ‘आशिकी 3’ नाम से रिलीज़ नहीं कर पाएंगे.

गाने का नाम बना टाइटल
अब फिल्म का टाइटल ‘तू मेरी ज़िंदगी है’ रखा गया है. ये सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के क्लासिक गाने से इंस्पायर है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला लीड रोल में हैं. अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से चला, तो ये फिल्म अगले साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. वैसे, ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस रीशूट और नए लुक के बाद, कार्तिक फिर से ऑडियन्स के दिलों में वही रोमांस जगा पाएंगे, जिसकी लोगों को उम्मीद है, या फिर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गुम हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Hrithik Roshan की War 2 से लेकर कोंकणा सेन शर्मा की The Naina Murder Case तक, इस वीकेंड OTT पर एंटरटेनमेंट की भरमार
