Home मनोरंजन Deepika Padukone के हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, Abu Dhabi टूरिज्म एड ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल

Deepika Padukone के हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, Abu Dhabi टूरिज्म एड ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल

by Preeti Pal
0 comment
Deepika Padukone के हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, Abu Dhabi टूरिज्म एड ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल

Deepika Padukone Wearing Hijab: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनका हिजाब पहनना है. आप भी जानें पूरा मामला.

09 October, 2025

Deepika Padukone Wearing Hijab: बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि, इस बार किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक एड वीडियो की वजह से. दरअसल, अबू धाबी टूरिज्म के नए प्रमोशन कैंपेन में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका हिजाब लुक सोशल मीडिया पर बहस का नया मुद्दा बन चुका है.

हिजाब पर बवाल

‘माई पीस’ टाइटल वाले इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अबू धाबी के खूबसूरत नज़ारों का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं. दोनों शेख जायद ग्रैंड मस्जिद जाते हैं, जहां दीपिका अबाया और हिजाब में नजर आती हैं. बस फिर क्या था, इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई. एक तरफ, कुछ यूज़र्स ने दीपिका को फर्जी फेमिनिस्ट बताते हुए कहा कि वो अपने पुराने बयानों से पलट गई हैं. कई लोगों ने साल 2015 के उनके वीडियो “माई चॉइस” की याद दिलाई. इसमें दीपिका ने महिलाओं की आज़ादी और अपनी पसंद से कपड़े पहनने की बात की थी. एक यूज़र ने लिखा कि दीपिका तब कहती थीं कि मैं क्या पहनूं ये मेरी मर्जी है और अब हिजाब पहनकर अबू धाबी टूरिज्म को प्रमोट कर रही हैं. अब माई चॉइस का क्या हुआ?

फिर ट्रोल हुईं दीपिका

कुछ लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि दीपिका कभी भारतीय मंदिरों या अपने धर्म से जुड़ी जगहों को प्रमोट नहीं करतीं, लेकिन पैसे के लिए विदेशी संस्कृति को अपनाने में उन्हें दिक्कत नहीं होती. एक पोस्ट में लिखा गया कि हिंदू परंपराओं पर बोलते हुए मेरी पसंद कहने वाली दीपिका अब पैसों के लिए हिजाब पहन रही हैं. यही है इनका असली फेमिनिस्ट.

यह भी पढ़ेंः दोबारा होगी Kartik Aaryan की इस नई फिल्म की शूटिंग, इंटरनेट पर लीक हुआ लुक बना सिरदर्द!

सपोर्ट में फैन्स

हालांकि, इन सबके बीच दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करने वालों की भी कमी नहीं है. कई लोगों ने उनके हिजाब लुक की तारीफ करते हुए कहा कि ये अरब संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है. एक यूज़र ने लिखा- दीपिका हमेशा से भारतीय संस्कृति का सम्मान करती रही हैं. उन्होंने जो वहां पहना, वो उस संस्कृति का हिस्सा है. हमें गर्व होना चाहिए कि एक भारतीय एक्ट्रेस हर देश की परंपरा का सम्मान करती है.

पसंद आया नया लुक

एक और पोस्ट में लिखा गया कि दीपिका का हिजाब लुक बहुत खूबसूरत और क्लासी है. उन्होंने इसे स्टाइल के साथ कैरी किया है. आपको बता दें कि ये प्रमोशन वीडियो अबू धाबी के कल्चर और टूरिज्म डिपार्टमेंट ने बनाया है. ये पहली बार है जब दीपिका और रणवीर किसी ग्लोबल ब्रांड कैंपेन में साथ नजर आए हैं.

वर्कफ्रंट

बात करें दीपिका और रणवीर के वर्कफ्रंट की, तो अगले साल दीपिका किंग खान के साथ उनकी अगली फिल्म किंग में दिखाई देंगी. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का टीजर पहले ही हिट हो चुका है. रणवीर के अलावा धुरंधर में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और आर माधवन भी लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंःKalyani Priyadarshan की lokah अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानिए कब और कहां देख पाएंगे सुपरहिट फिल्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?