Video of Rude Kid on KBC: गुजरात के इशित भट्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बच्चे के तेवर देखकर हर कोई हैरान है और अमिताभ बच्चन के अंदाज का हर कोई कायल.
14 October, 2025
Video of Rude Kid on KBC: कौन बनेगा करोड़पति 17 के हालिया एपिसोड ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल, गुजरात के गांधीनगर के 5वीं क्लास के स्टूडेंट इशित भट्ट इस बार शो में गेस्ट बनकर आए. उन्होंने अपने कॉन्फिडेंस लेकिन रूड अंदाज़ से सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. शो में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बातचीत अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कई लोग इशित के बर्ताव को ओवर कॉन्फिडेंस बता रहे हैं. वहीं, कुछ यूज़र्स ने एक बच्चे को इस तरह से ट्रोल करना गलत बताया है.
क्या हुआ शो में
वायरल वीडियो में इशित कहते नजर आते हैं कि मुझे रूल्स पता हैं, तो आप मुझे अब रूल्स समझाने मत बैठना. इसके बाद वो लगातार होस्ट से कहते हैं कि अरे, ऑप्शन की जरूरत नहीं!. यहां तक कि जवाब लॉक करते टाइम बोले- सर, एक क्या चार लॉक लगा दो, लेकिन लॉक करो. छोटे से बच्चे का ऐसा बर्ताव दर्शकों को चौंका रहा है. वहीं, जब कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट और सुपरस्टार ने इशित से रामायण पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने खुद ही ऑप्शन मांगे लेकिन जवाब गलत दे बैठे और बिना कोई इनाम जीते शो से बाहर हो गए.
कौन बनेगा करोड़पति में मैं जब इस बच्चे को देखा तब मुझे यही लगा की मां-बाप ने बच्चों को संस्कार बिल्कुल नहीं दिया है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) October 11, 2025
आप अपने बच्चों को किसी से बोलने की तमीज सार्वजनिक स्थान पर व्यवहार करने की तमीज जरूर सिखाए
और अपने बच्चों को यह भी सिखाए की ओवर कॉन्फिडेंस और यह भ्रम कि मुझे सब… pic.twitter.com/Bt8XMcUqMf
बिग बी ने संभाला माहौल
अमिताभ बच्चन ने पूरे एपिसोड के दौरान शांत रहकर स्थिति को बहुत ही शानदार अंदाज में संभाला. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कभी-कभी बच्चे ओवर कॉन्फिडेंस में गलती कर देते हैं. इस एक लाइन ने इंटरनेट पर उन्हें जमकर तारीफ दिलाई. सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा, बच्चे की जगह कोई और होता तो माहौल बिगड़ सकता था, लेकिन बिग बी ने इसे अच्छी तरह से हैंडल किया.
सोशल मीडिया पर बहस
इशित का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच बहस छिड़ गई. एक यूज़र ने लिखा-रूडनेस की भी कीमत होती है. कॉन्फिडेंस और घमंड के बीच फर्क सिखाना पैरेंट्स की जिम्मेदारी है. वहीं, सिंगर चिन्मयी श्रीपादा ने कहा कि एक बच्चे पर इतना गुस्सा निकालना गलत है. कई लोगों ने ये भी कहा कि इशित जैसे बच्चे सवाल पूछने और कॉन्फिडेंस दिखाने में पीछे नहीं रहते, लेकिन समाज उनकी हर बात को रूड कह देता है. ये बच्चों की ग्रोथ के लिए खतरनाक है.
यह भी पढ़ेंः इस हफ्ते OTT पर होगा धमाल, Bollywood से लेकर Hollywood वाला कंटेंट भी करेगा एंटरटेन; आप भी देखें लिस्ट
