Diwali Mehndi Designs: दीपावली के त्योहार की धूम देशभर में दिखाई दे रही है. ऐसे में महिलाएं जोरों शोरों से तैयारी कर रही है. ऐसे में महिलाएं अपने हाथों में बेहद खूबसूरत मेहंदी भी लगवा रही हैं.
Diwali Mehndi Designs: हिंदू धर्म में दीपावली का त्योहार बेहद खास माना जाता है. देशभर में इसका असर दिखाई दे रहा है. इस दौरान महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं. केवल खरीदारी नहीं वह अपने हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए अपनी हाथों में मेहंदी भी लगवा रही हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने हाथों में मेहंदी लगवाना चाहती हैं और आपको कोई डिजाइन नहीं समझ आ रहा है तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए मेहंदी के कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं.
गोल डिजाइन

दीपावली के खास मौके पर मेहंदी के गोल डिजाइन बेहद क्लासी और रॉयल लगते हैं. इस तरह के डिजाइन आजकल काफी ट्रेड में भी हैं और इन्हें लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.
मोर डिजाइन

मेहंदी का मोर डिजाइन हर फेस्टिवल के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है. ये लगाने में बेहद आसान और देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं. अगर आप भी दीवाली के खास मौके पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Bangles For Ethnic Wear: इस गणेश चतुर्थी चूड़ियों की खनक के साथ परंपरा से ट्रेंड को करें रौशन
कमल डिजाइन

कमल मेहंदी डिजाइन इस साल काफी ट्रेंड में है. इस डिजाइन को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं. ऐसे में दीवाली के मौके पर आप इस तरह की मेहंदी लगा सकती हैं.
मिनीमल डिजाइन

अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद नहीं है तो आप दीवाली के दिन मिनीमल मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ये दिखने में बहुत एस्थेटिक लगते हैं और महिलाओं को पसंद भी आते हैं.
यह भी पढ़ें: Best Diwali Gifts Ideas : इस दीपावली अपनों को दें कुछ खास, गिफ्ट देखते ही हो जाए खुश; आइडिया के…
