Kapoor Family Dhanteras 2025 Party : बॉलीवुड की बेहद फेमस फैमिली कपूर खानदार ने जोरों शोरों से धनतेरस का त्योहार मनाया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Kapoor Family Dhanteras 2025 Party : बॉलीवुड की बेहद फेमस फैमिली कपूर खानदान ने बहुत उत्साह के साथ धनतेरस का पर्व मनाया है. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. आलिया भट्ट ने भी अपनी ससुराल वालों के साथ धनतेरस की पूजा की और इस खास पर्व को मनाया.
नीतू ने शेयर की तस्वीरें
सेलिब्रेशन की तस्वीर दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. इन तस्वीरों में पहले में वो अपनी बहू आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, बबीता कपूर के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, इस खास मौके पर करीना ने सूट कैरी किया था. वहीं कपूर फैमिली की बहू आलिया गोल्डन साड़ी स्टाइल की जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं.

यह भी पढ़ें: 8 घंटे की शिफ्ट पर आया Deepika Padukone का बयान, मेल एक्टर्स पर साधा निशाना; इन फिल्मों से हुई बाहर
कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान

नीतू कपूर ने फोटो शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा उसने लोगों का खूब ध्यान खींचा. उन्होंने करीना के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि फेवरेट.. बता दें कि कपूर खानदान के जश्न की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके अलावा एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सैफ अली खान भी कपूर फैमिली के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
सोहा अली ने भी रखी थी पार्टी
यहां पर बता दें कि धनतेरस के मौके पर सोहा अली खान ने भी अपने घर पर पार्टी रखी थी. इसमें भी करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा शामिल हुए थे. सोहा ने भी इससे जुड़ी तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
