Ek Deewane ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा दीवाली के बाद सिनेमाघरों में रोमांस, पॉलिटिक्स और ड्रामा का परफेक्ट तड़का लगाने आए हैं. उनकी फि्लम एक दीवाने की दीवानियत आज रिलीज हो चुकी है.
21 October, 2025
Ek Deewane ki Deewaniyat: अगर आप सोचते हैं कि पोस्ट दीवाली मॉर्निंग में कोई थिएटर भरा हुआ नहीं मिलेगा, तो आप गलत हैं. दरअसल, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) की रिलीज़ ने ये साबित कर दिया कि ऑडियन्स अब भी हर्षवर्धन राणे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. थिएटर में सीटियां, तालियां और शोर, ये सब कुछ इस बात का सबूत हैं कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ लोगों से सीधा कनेक्शन बना रही है.

हर्षवर्धन राणे का क्रेज
फिल्म के पहले ही सीन में हर्षवर्धन की एंट्री ने थिएटर में हलचल मचा दी. उनका पॉलिटिशियन अवतार काफी दमदार है. साथ ही उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस वाकई कमांडिंग लगती है. भले ही बैकग्राउंड म्यूज़िक थोड़ा अजीब लगे, लेकिन हर्षवर्धन राणे की एक्टिंग और इंटेंस एक्सप्रेशन ऑडियन्स को अपनी सीट से बांधे रखते हैं. पहले 60 मिनट में ही फिल्म में एक ट्विस्ट आता है, जो हर्षवर्धन के कैरेक्टर को नया और अलग मोड़ देता है. यहीं से फिल्म की कहानी दिलचस्प हो जाती है.
यह भी पढ़ेंःक्यों देखें Thamma? मैडॉक की हॉरर कॉमेडी में वैंपायर की एंट्री, क्या जमेगी ताड़का और आलोक की केमिस्ट्री!
90s का रोमांस
‘एक दीवाने की दीवानियत’ के पहले फ्रेम से ही ऐसा लगता है कि हम 90s की दुनिया में वापस चले आए हैं. कहानी, कैमरा ट्रीटमेंट और म्यूज़िक, सब कुछ पुरानी रोमांटिक फिल्मों की याद दिलाता है. हालांकि आज के दौर में ये स्टाइल थोड़ा आउटडेटेड लगता है, लेकिन पुराने रोमांस की मासूमियत अब भी दिल छू जाती है.

सोनम बाजवा का ग्लैमर
सोनम बाजवा इस फिल्म की शोस्टॉपर हैं. जैसे ही वो स्क्रीन पर आती हैं, फैन्स बस उनकी तरफ खिंच जाते हैं. उनका सुपरस्टार कैरेक्टर काफी शाइनी और फुल ऑफ इमोशन्स है. थिएटर में फीमेल ऑडियन्स से लेकर यंग लोगों तक, सबने सोनम के लिए तालियां बजाईं. सोनम बाजवा के ग्लैमर के साथ-साथ उनकी एक्टिंग ने भी सबको इंप्रेस किया.
पहला घंटा ठीक-ठाक
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का पहला आधा हिस्सा देखने लायक है. हालांकि कई जगह कहानी पुरानी फिल्मों की झलक देती है. मगर इंटरवल से ठीक पहले कहानी में जो स्पार्क आता है, वो दूसरे हॉफ के बेहतरीन होने की उम्मीद जगा देता है. कहा जा सकता है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रोमांस, पॉलिटिक्स और 90s के इमोशन्स का मिक्स है. हर्षवर्धन राणे अपने फैन्स को खुश करते हैं. सोनम बाजवा भी स्क्रीन पर शानदार लग रही हैं. इसके अलावा साथ में दोनों की केमिस्ट्री ‘दीवानगी’ को असली रंग देती है. ऐसे में अगर आप इमोशनल ड्रामा और ओल्ड-स्कूल रोमांस के फैन हैं तो, ये फिल्म आपके वीकेंड के लिए परफेक्ट प्लान हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः 30 साल बाद भी बरकरार है Dilwale Dulhania Le Jayenge का जादू, DDLJ की तरह इन फिल्मों में छाया ट्रेन वाला लव सीन
