Tejashwi Yadav- तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जीविका दीदियों को तीस हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा और उनकी नौकरी स्थायी कर दी जाएगी
22 October,2025
Tejashwi Yadav- बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक दल जनता से एक के बाद एक बड़े वादे कर रहे हैं. महागठबंधन के सीएम फेस और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की जीविका दीदियों को बड़ी सौगात दी है. तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि महागठबंधन की जीत के बाद जीविका दीदियों को हर महीने 30 हजार का वेतन मिलेगा. इसी के साथ उनकी नौकरी को स्थायी कर दिया जाएगा. बता दें राजद इस बार MAA- मकान, अन्न और आमदनी के फॉर्मूला पर चुनावी प्रचार कर रही है, जिसके तहत रोजगार देने के वादे किए जा रहे हैं.
पांच लाख का बीमा कराएंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर पीसी कर ऐलान किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जीविका दीदियों को तीस हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा और उनकी नौकरी स्थायी कर दी जाएगी. इसी के साथ जीविका दीदियों का पांच लाख का बीमा भी कराया जाएगा. तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मियों के लिए ऐलान किया कि राज्य की सभी संविदा कर्मियों की सेवा स्थाई कर दी जाएगी. हर परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकार बनने के बाद एक कानून लाकर 20 महीने के अंदर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
सरकार की गलत नीतियों के कारण शारीरिक मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रही जीविका दीदियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाली ऐतिहासिक घोषणाएं की है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2025
𝟏. जीविका 𝐂𝐌𝐬 (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थाई कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को 𝟑𝟎𝟎𝟎𝟎/-₹ प्रतिमाह दिया… pic.twitter.com/7TdOWONPYV
यह भी पढ़ें-3 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने पर प्रशांत किशोर ने BJP को घेरा! कहा- NDA डरा हुआ, इसलिए जबरन बिठाया
मां-बेटी योजना का वादा
तेजस्वी यादव ने महिलाओं की प्रगति के लिए मां-बेटी योजना लागू करने का भी वादा किया. इसमें BETI का मतलब है- बेनिफिट, एजुकेशन, ट्रेनिंग और इनकम. इस योजना के तहत महिलाओं को कर्ज नहीं बल्कि पांच साल में डेढ़ लाख की राशि दी जाएगी.
जानें कौन हैं जीविका दीदियां
बता दें बिहार में सरकार द्वारा जीविका योजना के नाम से एक योजना चलाई जाती है. 2006 में शुरू की गई इस योजना को विश्व बैंक की सहायता से चलाया जाता है. इस योजना में 10-15 महिलाएं अपना स्वयं सहायता समूह बनाती है और हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि बचाकर एक दूसरे को लोन देती है. इसके अलावा सरकार द्वारा भी समूह को 30-40 हजार रुपए का लोन दिया जाता है. महिलाएं इस राशि का उपयोग कुछ व्यवसाय करने में भी करती हैं. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
चुनाव की तारीखें
गौरतलब है कि बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. मतदान के बाद 14 नवंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- नीतीश ने शुरू किया चुनाव प्रचार, लालू पर साधा निशाना; कहा- महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया
