India stop buying Russian oil: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने रूस और भारत को लेकर नया दावा किया है.
23 October, 2025
India stop buying Russian oil: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने दावा किया है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद करने का आश्वासन दिया है. इतना ही नहीं, इस साल के अंत तक तेल की ये खरीदारी लगभग बंद हो जाएगी. दरअसल, हाल ही में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, भारत ने मुझसे कहा है कि वो रूसी तेल की खरीद रोक देंगा. ये एक प्रोसेस है, जिसे पूरी तरह रुकने में थोड़ा टाइम लगेगा. लेकिन साल के अंत तक वो इसे लगभग 40 प्रतिशत तक घटा देंगे. उन्होंने आगे कहा कि, कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई और उन्होंने इस दिशा में सपोर्ट करने का वादा किया है.
भारत ने नहीं किया रिएक्ट
हालांकि, ट्रंप के इस बयान पर भारत की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट या प्रतिक्रिया नहीं आई है. मगर इंटरनेशन लेवल पर ये मुद्दा लगातार चर्चा में है. अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदकर पुतिन की वॉर इकोनॉमी को सपोर्ट कर रहा है. ट्रंप ने कहा कि, वो चीन को भी रूस से तेल खरीद कम करने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. हम सभी जानते हैं कि भारत और चीन, दोनों ही रूस के सबसे बड़े ग्राहक हैं. ऐसे में ट्रंप ने कहा कि, वो राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं और उनसे रूस यूक्रेन वॉर खत्म करने पर बात करेंगे. फिर चाहे वो तेल के जरिए हो या किसी और माध्यम से.
यह भी पढ़ेंःट्रंप के टैरिफ के बावजूद बरकरार है Japan की रफ्तार! एशिया ने बढ़ाया निर्यात, अमेरिका से घटा व्यापार!
इन पर भी साधा निशाना
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और रूस के रिश्तों पर भी निशाना साधा और कहा कि, बाइडेन और ओबामा की नीतियों की वजह से दोनों देशों को मजबूरन एकजुट होना पड़ा. वरना वो कभी भी इतने करीबी नहीं हो सकते थे. इस बीच, भारत और अमेरिका के रिश्तों में भी खटास बनी हुई है. वहीं, ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारतीय प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट चार्ज दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है. इसमें 25 प्रतिशत एडिशनल चार्ज खासतौर से भारत के रशियन ऑयल डील्स पर लगाया गया है.
टैरिफ का सपोर्ट
ट्रंप ने अपने बयान में टैरिफ को सपोर्ट करते हुए कहा कि, हमारी इकोनॉमी आज मजबूत है क्योंकि हमने टैरिफ लागू किए. सालों तक दूसरे देशों ने टैरिफ के नाम पर हमें नुकसान पहुंचाया. लेकिन अब वही पैसा हमारे पास वापस आ रहा है. इसके अलावा ट्रंप ने ये भी दावा किया कि पॉलिसी ने कई वॉर रोकी हैं. ट्रंप ने कहा कि, मैंने 8 वॉर रोके, जिनमें से 5 या 6 टैरिफ की वजह से खत्म हुए हैं. अंत में ट्रंप ने ये भी कहा कि, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने दोनों देशों से कहा था कि, अगर लड़ना है तो ठीक है, लेकिन टैक्स देना पड़ेगा. दो दिन में दोनों ने कहा कि, अब उन्हें शांति चाहिए.
यह भी पढ़ेंः अब भारत लौटेगा भगोड़ा मेहुल चोकसी! बेल्जियम कोर्ट ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी
