Home राज्यBihar ‘हम बिहार को बनाएंगे अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त…’ NDA सरकार पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

‘हम बिहार को बनाएंगे अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त…’ NDA सरकार पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : बिहार में राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को प्रभावित करने के लिए रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव ने भी एक रैली में हिस्सा लिया और कहा कि जो काम 20 साल से नहीं हुआ वह 20 महीने में पूरा होगा.

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही अब राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है. इसी बीच पार्टियों ने खुलकर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू कर दिए हैं. इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने 20 साल में जो नहीं कर पाई, वो हम 20 महीने में कर देंगे. साथ ही हमें नहीं पता कि NDA का चेहरा कौन है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP ने नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम नहीं बनाने का फैसला कर लिया है और यह बहुत दुखद है कि BJP उनके साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है और वह मौजूदा सरकार से काफी दुखी है, जिसको बदलना सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है.

मोदी गुजरात में कारखाने और बिहार में जीत

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात में कारखाने लगाते हैं कि और बिहार में जीत चाहते हैं, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. हम बिहारी हैं, हमें बाहरी से डर नहीं लगता है. उन्होंने आगे कहा कि मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लोगों की आवाज उठाएंगे. हम अन्य धर्मों और समाज के वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले और अधिक उपमुख्यमंत्री भी बनाएंगे.

पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया : CM

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री ने भी समस्तीपुर में आयोजित NDA की रैली में विपक्ष पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बिहार की पिछली सरकार ने राज्य के लोगों विकास के लिए कुछ नहीं किया. जब लालू प्रसाद यादव को सत्ता से हटाना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने राज्य के लोगों के लिए काम नहीं किया, बल्कि उन्होंने अपने परिवार के लिए काम किया. हम हमेशा ही NDA के साथ रहेंगे और कहीं नहीं जाएंगे.

रैली में शामिल होने वाले लोगों का PM ने जताया आभार

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर से NDA के चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने कहा कि आप सभी को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का लाभ मिल रहा है और कल से छठ पूजा का महापर्व शुरू हो रहा है. मैं आप सभी का बड़ी संख्या में यहां आने वाले लोगों को धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA जीत के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा. बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर से प्रेरित होकर हम सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि आप मुझसे बेहतर जानते हैं कि RJD और कांग्रेस क्या कह रहे हैं और क्या कर रहे हैं. ये लोग हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में जमानत पर हैं. जो लोग जमानत पर हैं, वे चोरी के मामलों में जमानत पर हैं. अब उनकी चोरी की आदत ऐसी हो गई है कि वे कर्पूरी ठाकुर की उपाधि चुराने में लगे हैं. बिहार की जनता जननायक कर्पूरी ठाकुर का यह अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें- कनाडा के इस टीवी विज्ञापन को देख भड़क गए ट्रंप, कहा- नहीं होगी कोई ट्रेड वार्ता

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?