India vs Australia T20I Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शुरू होते ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कई स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
India vs Australia T20I Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग गया है. सीरीज के शुरू होने से पहले टीम के 3 स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है. इसे लेकर BCCI ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जा रहा है. बता दें कि सीरीज में कुल 5 मुकाबले होने वाले हैं.
यह खिलाड़ी हुआ बाहर
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि टॉस के बाद से जब कप्तान सूर्या से भारत की प्लेइंग-11 को लेकर बात की गई तो उन्होंने सभी खिलाड़ियों का नाम तो लिया लेकिन नितीश कुमार रेड्डी का नाम नहीं लिया जिसके बाद से BCCI ने साफ कर दिया है कि नितीश 3 मैच नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें: hreyas Iyer In Hospital : श्रेयस अय्यर अस्पताल में भर्ती, कैच लेते समय हुआ हादसा; वापसी में लगेगा टाइम
सोशल मीडिया पर BCCI ने दी जानकारी
इसे लेकर BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन T20I से बाहर हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एडिलेड में दूसरे वनडे मैच के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में लगी चोट से उबर रहे रेड्डी ने गर्दन में ऐंठन की दिक्कत के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
टीम के प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें: Iyer Injury Update: ICU से बाहर आए श्रेयस अय्यर, वापसी में लग सकता है समय; BCCI ने दिया अपडेट
