Underrated K Dramas: अगर आप सच में अच्छे कंटेंट के फैन हैं और कुछ नया तलाश रहे हैं, तो ये कोरियन ड्रामा आपके वीकेंड को यादगार बना देंगे. बस पॉपकॉर्न पकड़िए और घर बैठे इनका मज़ा लीजिए.
29 October, 2025
Underrated K Dramas: कोरियन ड्रामा की बात हो और हम सिर्फ वही शोज़ देखें जो ट्रेंड में हैं, तो थोड़ा तो गलत हो ही जाता है. वैसे भी इस चमकते ग्लैमर के पीछे कुछ ऐसे डायमंड छिपे हैं जो जितने दिल को छू लेने वाले हैं, उतने ही कम लाइमलाइट में रहे हैं. स्टोरीटेलिंग, इमोशन्स और शानदार परफॉर्मेंस से भरे ये कोरियन ड्रामे शायद बड़े ट्रेंड्स का हिस्सा नहीं बने, लेकिन जब आप इन्हें देखेंगे तो ये आपकी वॉचलिस्ट में हमेशा के लिए जगह बना लेंगे. ऐसे में आज आपको उन 5 अंडररेटेड के-ड्रामाज़ से मिलवाते हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.

Life
अगर आप मेडिकल ड्रामा के फैन हैं पर ओवर-ड्रामा से बोर हो चुके हैं, तो लाइफ एकदम परफेक्ट शो है. ये सीरीज हेल्थकेयर सिस्टम की पॉलिटिक्स, ह्यूमैनिटी और पावर को बहुत ही रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है. यहां हीरो-विलन की कोई क्लियर लाइन नहीं, बस इंसानियत और कॉरपोरेट सच्चाइयों की जंग है. धीरे-धीरे बढ़ता ड्रामा, शार्प डायलॉग और दमदार एक्टिंग, इसे एक इंटेलिजेंट के ड्रामा बनाते हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं.

Doctor John
इस ड्रामा की खूबसूरती है इसका दर्द. फिजिकल हो या इमोशनल, दर्द कैसा महसूस होता है और उसका इलाज क्या है, शो इसे बहुत ही सेंसिटिव तरीके से दिखाता है. डॉक्टर जॉन की थीम यूथेनेशिया, एम्पैथी और मरीजों की आखिरी इच्छा पर बेस्ड है. आप इस कोरियन सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः R Madhavan बने भारत के एडिसन! GD Naidu की बायोपिक का फर्स्ट लुक आउट, जानें कौन हैं जिन पर बन रही है फिल्म

Dali & Cocky Prince
अगर आपको कुछ मजेदार और थोड़ा हटके देखना है तो, ये ओपोज़िट्स-अट्रैक वाली प्यारी सी कहानी आपके लिए ही है. यहां एक बिज़नेस माइंडेड लड़का और एक आर्ट लवर लड़की एक-दूसरे से मिलते हैं और शुरू होती है क्यूट केमिस्ट्री. ह्यूमर, स्टाइल और दिल को छू लेने वाले इमोशन्स इस सीरीज में बैलेंस में हैं. आप इसे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

When the Weather Is Fine
अगर आप कोई दिल को सुकून देने वाली कहानी ढूंढ रहे हैं, तो ये कोरियन वेब सीरीज आपके लिए ही है. पहाड़ों की ठंडी हवा, एक छोटी सा बुकस्टोर और दो लोगों की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी. यह शो रिलेशनशिप्स की हीलिंग पॉवर पर यकीन दिलाता है. आप इसे कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

The Master’s Sun
डर और प्यार का ऐसा कॉम्बो बहुत कम देखने को मिलता है. नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज भूतों से परेशान एक लड़की और एक ऐसे आदमी की कहानी जो उसके डर को गायब कर देगी. इसमें आपको डर, हंसी और रोमांस, सबकुछ एक साथ मिलेगा. लीड स्टार्स की केमिस्ट्री इस कोरियन शो को और खास बनाती है.
यह भी पढ़ेंः श्रीकांत तिवारी की हो रही है वापसी, The Family Man के तीसरे सीजन में Manoj Bajpayee का मिशन होगा और भी खतरनाक, जानें रिलीज डेट
