Dhar Crane Accident: मध्य प्रदेश में धार जिले में रेलवे निर्माण के दौरान एक क्रेन पलट गई. क्रेन के नीचे एक पिकअप वैन दब जाने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
30 October, 2025
Dhar Crane Accident: मध्य प्रदेश में धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सागौर इलाके में निर्माणाधीन रेलवे पुल पर काम कर रही एक विशाल क्रेन अचानक पलट गई, जिससे नीचे एक पिकअप वैन और लोडिंग टाटा मैजिक दब गए. इस दर्दनाक हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा गुरूवार को करीब 9 बजे हुआ.

लोगों के दबे होने की आशंका
निर्माण क्षेत्र में क्रेन ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क पर खड़ी पिकअप वैन और लोडिंग टाटा मैजिक पर गिर पड़ी. टाटा मैजिक में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतक कौन हैं, अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं क्रेन के नीचे कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. क्रेन का भारी भरकम वजन होने के कारण टाटा मैजिक और वैन चकनाचूर हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिसबल मौके पर पहुंचा. दोनों शवों और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का कार्य जारी है.
राहत बचाव कार्य जारी
राहत बचाव दल बेहद सावधानीपूर्वक क्रेन को हटाने का काम कर रहा है. इस हादसे से लोगों में मन में डर बैठ गया है. भारी संख्या में लोग अपने परिजनों को खोजने के लिए वहां इकट्ठा हो गए हैं. हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बदायूं में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, दो की मौत, 20 यात्री घायल, सड़क पर लंबा जाम
