Baahubali The Epic Collection: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली द एपिक’ ने शानदार शुरुआत की. वहीं, ‘कांतारा चैप्टर 1’ अभी भी नंबर वन की कुर्सी पर टिकी हुई है. आप भी जानें बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल.
01 November, 2025
Baahubali The Epic Collection: शुक्रवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर कई नई और पुरानी फिल्मों के लिए काफी शानदार रहा. जहां साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मारी. वहीं, ‘द ताज स्टोरी’ ने भी दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की. ऐसे में ये हफ्ता कई बड़े स्टार्स और फिल्म मेकर्स के लिए राहत की सांस लेकर आया. ऐसे में जानते हैं किस फिल्म ने कितना कमाया और कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रेस में आगे निकली.

बाहुबली द एपिक
साउथ सिनेमा की नई पेशकश ‘बाहुबली द एपिक’ शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हुई. पहले ही दिन प्रभास की इस फिल्म को फैन्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस एपिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज़ से पहले हुई स्पेशल स्क्रीनिंग से फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये जुटाए थे. यानी सिर्फ एक दिन में ‘बाहुबली द एपिक’ ने 10.40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. बॉक्स ऑफिस पर इस शानदार शुरुआत ने मेकर्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी. एक्शन, विजुअल्स और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म दर्शकों के लिए एक मेगा ट्रीट साबित हो रही है.

द ताज स्टोरी
परेश रावल की दमदार एक्टिंग से सजी ‘द ताज स्टोरी’ ने धीमी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन 1.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमिता दास और स्नेहा वाघ जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं. तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इतिहास और इमोशन्स का बढ़िया कॉम्बिनेशन है.
यह भी पढ़ेः The Family Man 3 से Stranger Things 5 तक, OTT पर नवंबर के महीने में आएगा एंटरटेनमेंट का तूफान! देखें लिस्ट

थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. 21 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने 11वें दिन भी 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अब तक इसका टोटल कलेक्शन 111.40 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.

एक दीवाने की दीवानियत
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ लगातार लोगों का दिल जीत रही है. 11वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये कमाए. इसका टोटल कलेक्शन 57.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, फिल्म ने अपना बजट पहले ही निकाल लिया था, इसलिए इसे सेफ जोन में माना जा रहा है.

कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज़ हुए एक महीना हो चुका है. हालांकि, इसका जादू अभी भी बरकरार है. शुक्रवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 603.45 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब जीत चुकी है.
