Uttarakhand 25th Foundation Day: PM मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी. पीएम आज उत्तराखंड के लोगों को कई सौगातें देंगे.
9 November, 2025
Uttarakhand 25th Foundation Day: PM मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के लोगों को राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और कहा कि राज्य पर्यटन सहित हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति की गोद में बसा, देवभूमि कहलाने वाला यह पहाड़ी राज्य आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई गति स्थापित कर रहा है. पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर, मैं राज्य के सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2025
उन्होंने कहा, “राज्य के इस विशेष अवसर पर, मैं यहां के विनम्र, परिश्रमी और दिव्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.” प्रधानमंत्री रविवार को राज्य के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए उत्तराखंड में होंगे और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. देवभूमि से अपनी पहचान बनाने वाले उत्तराखंड ने 9 नवंबर को यानी आज 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर राज्य में जश्न का माहौल है. उत्तराखंड देश का 27वां राज्य है और 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से काटकर बनाया गया था.
Live Times बयां करेगा राज्य की कहानी
इस खास मौके पर Live Times देव भूमि की यात्रा पर खास कार्यक्रम लेकर आया है. इस प्रोग्राम में विभिन्न नजरिए से राज्य की कहानी को बयां को किया जाएगा. साथ ही पक्ष और विपक्ष के नेताओं से सुनेंगे कि कितने संघर्षों के बाद राज्य की स्थापना की और तब से लेकर अब तक क्या बदलाव आए. इसके अलावा राज्य से जुड़ी हर एक पहलुओं को जानने के लिए आप Live Times के सोशल मीडिया के YouTube, Facebook और X (Twitter) पर जुड़ सकते हैं. राज्य की पूरी कहानी बनाने से पहले Live Times ने अपना प्रोमो जारी कर दिया है. इसकी टैग लाइन ‘उत्तराखंड’ @25 साल बेमिसाल है. साथ ही प्रोमो की हर एक लाइन उत्तराखंड की यात्रा को दर्शा रही है. प्रोमो में ‘देवभूमि की यात्रा अखंड, 25 साल के उत्तराखंड का सफर बेमिसाल और आपको बताएंगे राज्य का पूरा हाल’.
देवभूमि की यात्रा अखंड
— Live Times (@livetimes_news) November 8, 2025
25 साल का उत्तराखंड
सफर बेमिसाल
बताएंगे पूरा हाल…
उत्तराखंड उत्सव जल्द, सिर्फ #Livetimes पर #Uttarakhand #CMDhami #Uttarakhandat25withLT #PushkarSinghDhami #UttarakhandUtsav #Livetimes pic.twitter.com/71sYmqqM4i
उत्तराखंड को सौगात देंगे पीएम मोदी
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड गठन की रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक जारी करेंगे और उपस्थित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे, जिनमें 930 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7,200 करोड़ रुपये से की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यह सभी परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हैं.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Special : 25 साल देव भूमि यात्रा बेमिसाल लाइव टाइम्स के साथ!
