Home Lifestyle चमकेंगी घर की दीवारें, इन Wall Mirrors से Living Room को दें Aesthetic look, देखें Fancy Designs

चमकेंगी घर की दीवारें, इन Wall Mirrors से Living Room को दें Aesthetic look, देखें Fancy Designs

by Live Times
0 comment
Living Room Wall Mirror Designs

Fancy Wall Mirror Designs: घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए शीशे एक अच्छा डेकोर आइटम हैं. यहां आपको कुछ बहुत ही क्लासी वॉल मिरर के डिजाइन मिलेंगे.

13 November, 2025

Fancy Wall Mirror Designs: आपके घर के लुक्स आपकी पर्सानिलिटी के बारे में बहुत कुछ बताते हैं, इसलिए आपको अपने घर को स्टाइलिश तरीके से सजाना चाहिए. घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए शीशे एक अच्छा डेकोर आइटम हैं. यह आपके घर को आकर्षक बना देंगे. आप आपने लिविंग रूम में या किसी भी रूम में फैंसी शीशे लगाकर अपने घर को एक एस्थेटिक लुक दे सकते हैं. आजकल मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश शीशे मिलते हैं, आप अपनी पंसद के अनुसार और घर के डिजाइन के हिसाब से शीशे लगाए. यहां आपको कुछ बहुत ही क्लासी वॉल मिरर के डिजाइन मिलेंगे.

Golden Circle Mirror

आप इस तरह का गोल्डन सर्कल मिरर अपने लिविंग रूम में लगा सकते हैं. इसका गोल्डन कलर दीवारों को चमका देगा. आप चाहे तो इसे छोटे शीशे के साथ पेयर बनाकर भी लगा सकते हैं या फिर सिर्फ एक बड़ा शीशा भी लगा सकते हैं. ऐसे मिरर आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे.

Sunflower Mirror

यह सूरजमुखी फूल जैसा दिखने वाला शीशा बहुत ही सुंदर लग रहा है. यह आपकी दीवारों को एक एक्थेटिक लुक देगा. अगर आपको फूल बहुत पसंद है तो आपको यह जरूर लेना चाहिए. इस तरह एक बड़ा मिरर आपकी दीवारों को आकर्षक और सुंदर बना देगा.

Eye Mirror

आंख के डिजाइन वाला यह शीशा काफी कूल और एस्थेटिक है. अगर आप इसे अपनी दीवारों पर लगाती हैं तो यह सबका ध्यान अपनी ओर खींचेगा. आप अपने लिविंग रूम के कलर से कॉन्ट्रास्ट करके मिरर का कलर लें ताकि यह दीवारों पर निखर कर दिखें.

Half Circle Mirror

इस तरह का हाफ सर्कल मिरर आपकी दीवारो को बहुत ही रिच और क्लासी लुक देगा. यह मिरर काफी हटकर है. आपको इस तरह का मिरर ऑनलाइन मिल जाएगा. आप चाहे तो टेबल के ऊपर या सोफा के ऊपर इसे लगा सकते हैं. अगर आप लाइट वाला मिरर लगाते हैं तो यह बहुत ही एस्थेटिक लगेगा.

Square Mirror Design

इस तरह का मिरर डिजाइन भी काफी हटके है. आप इसे फोटो में दिखाए गए दोनों डिजाइन से लगा सकते हैं. यह मिरर डिजाइन आपकी दीवारों पर बहुत यूनीक दिखेगा. आप चाहे तो अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर इसके अलग-अलग पैटर्न भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Wedding Season में छाया वेलवेट सूट का ट्रेंड, पहनते ही मिलेगा रॉयल लुक; यहां देखें 6 सबसे स्टाइलिश डिज़ाइन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?