Home मनोरंजन Dharmendra से Shahrukh Khan तक, इन बॉलीवुड स्टार्स के पास हैं रॉयल फार्महाउस, शहर से दूर और सुकून से भरपूर

Dharmendra से Shahrukh Khan तक, इन बॉलीवुड स्टार्स के पास हैं रॉयल फार्महाउस, शहर से दूर और सुकून से भरपूर

by Preeti Pal
0 comment
Dharmendra से Shahrukh Khan तक, इन बॉलीवुड स्टार्स के पास हैं रॉयल फार्महाउस, शहर से दूर और सुकून से भरपूर

Actors own Farmhouses: बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. अक्सर उनके लग्ज़री फार्महाउस की भी चर्चा में रहते हैं. ऐसे में आज आपके लिए उन एक्टर्स की लिस्ट लाए हैं जो मुंबई के पास आलीशान फार्महाउस के मालिक हैं.

13 November, 2025

Actors own Farmhouses: मुंबई की भागदौड़ और शोरगुल से दूर, बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने शहर के आस-पास हरियाली में अपने सपनों के आशियाने बसाए हैं. ये फार्महाउस न सिर्फ आलीशान हैं, बल्कि सुकून, प्राइवेसी और नेचर का खूबसूरत कॉम्बिनेशन भी हैं. ऐसे में आज आपके लिए उन बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके पास शानदार, लेकिन देसी लक्ज़री ठिकाना है.

धर्मेंद्र

पद्म भूषण से सम्मानित बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का मुंबई के पास लोनावला में 100 एकड़ में फैला फार्महाउस है, जो किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां सभी मॉर्डन फैसिलिटी के साथ एक आउटडोर हीटेड पूल भी है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में कई बार इस जगह की झलक मिल चुकी है. धर्मेंद्र के फार्महाउस में झूमर, पुराने दौर की पेंटिंग्स, कंफर्टेबल फर्नीचर और ढेरों इनडोर और आउटडोर प्लान्ट्स हैं, जो कोने-कोने को खूबसूरत बनाते हैं.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के पास दुनिया भर में महंगी प्रॉपर्टीज़ हैं. इनमें से किंग खान का अलीबाग वाला फार्महाउस सबसे खास है. लगभग 19,960 वर्गमीटर में फैले इस एस्टेट में शाहरुख अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ खास मौके सेलिब्रेट करते हैं. हाल ही में शाहरुख ने इसी फार्महाउम में अपना 60वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था. व्हाइट थीम वाले उनके इस फार्महाउस में प्राइवेट हेलिपैड और बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है.

यह भी पढ़ेंः 2 शादियां, चार बेटियां, दो बेटे और 13 पोते-पोतियों से भरा है Dharmendra का परिवार, जानें कौन क्या करता है

सलमान खान

150 एकड़ में फैला सलमान खान का पनवेल वाला फार्महाउस किसी रिसॉर्ट से कम नहीं है. उनके फार्महाउस में जिम और बड़ा सा पूल है. साथ ही कई पालतू जानवरों के लिए अलग जगह है. सलमान के फार्महाउस में तीन बंगले और एक अस्तबल भी हैं. भाईजान अक्सर यहां अपने करीबियों के साथ आते रहते हैं.

जैकी श्रॉफ

मुंबई और पुणे के बीच बसा जैकी श्रॉफ का 44,000 वर्गफुट का फार्महाउस हरियाली में लिपटा हुआ है. अपनी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर खरीदी गई ये प्रॉपर्टी उनके नेचर लव को अच्छी तरह से दिखाती है. जैकी के फार्महाउस में मछलियों का तालाब, ओपन-एयर थिएटर, ज़कूज़ी, जिम और ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए अच्छी-खासी जगह है.

आमिर खान

साल 2013 में आमिर खान ने पंचगनी में दो एकड़ ज़मीन पर बना खूबसूरत फार्महाउस खरीदा. अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने वाले आमिर खान यहां फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त बिताते हैं. लाल टाइलों की छत, बेंत की कुर्सियां और सजे हुए हेजेज़ इस जगह को देसी लुक देते हैं.

सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी का खंडाला वाला फार्महाउस मॉर्डन आर्ट और देसी अंदाज़ का शानदार कॉम्बिनेशन है. प्राकृतिक चट्टानों से सजा उनका फार्महाउस जंगल जैसी फील देता है. यहीं पर साल 2023 में एथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी हुई थी. बड़ा सा बुद्ध का स्टेचू, लाल ईंटों का आंगन और गज़ीबो के साथ सुनील शेट्टी का ये फार्महाउस बहुत ही पीसफुल और खूबसूरत है.

ऋतिक रोशन

रोशन परिवार के पास भी खंडाला में एक आलीशान फार्महाउस है. उनका ये फार्महाउस 22,400 वर्गफुट में फैला है, जिसके सामने राजमाची की पहाड़ियों का सुंदर नज़ारा है. एंटीक डेकोर, फैमिली फोटो फ्रेम्स और खूबसूरत आर्ट से सजा ऋतिक रोशन का ये फार्महाउस व्हाइट कलर का खूबसूरत महल है. इसमें प्राइवेट थिएटर, ओलंपिक साइज पूल, स्पा और बड़ा सा गार्डन शामिल है.

यह भी पढ़ेंः देसी गर्ल की धमाकेदार वापसी! SS Rajamouli की GlobeTrotter में Priyanka Chopra बनीं ‘मंदाकिनी’

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?