Karan Johar on Media: मीडिया में धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर चल रही कवरेज को लेकर अब करण जौहर ने भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी भड़ास निकाली है.
13 November, 2025
Karan Johar on Media: फिल्म मेकर करण जौहर ने बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर चल रही मीडिया कवरेज पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इस समय जब देओल फैमिली इमोशनली बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही है, तब पैपराज़ी और मीडिया को थोड़ी सेंसिटिविटी दिखानी चाहिए और देओल परिवार को कुछ प्राइवेसी देनी चाहिए. दरअसल, करण जौहर ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा- जब हमारे दिलों से संवेदनशीलता खत्म हो जाती है, तब हमें समझ लेना चाहिए कि हम एक असंवेदनशील समाज बन रहे हैं. कृपया इस फैमिली को अकेला छोड़ दीजिए. वो पहले से ही बहुत कुछ झेल रहे हैं. ये जो मीडिया और पैपराज़ी सर्कस चल रहा है, ये कवरेज नहीं, बल्कि अपमान है.

धर्मेंद्र की तबीयत
89 साल के धर्मेंद्र हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं. इस वक्त उनका घर पर ही इलाज चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल और देओल फैमिली के घर के बाहर मीडिया और फोटोग्राफरों की भीड़ लगी हुई है. इस वजह से फैमिली को प्राइवेसी की गुज़ारिश करनी पड़ी. गुरुवार सुबह सनी देओल ने भी जुहू वाले घर के बाहर जमा हुए फोटोग्राफरों को फटकार लगाई. उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वो उनके परिवार को परेशान न करें. इस मुश्किल समय में थोड़ी सेंसिटिविटी दिखाएं.
यह भी पढ़ेंःदेसी गर्ल की धमाकेदार वापसी! SS Rajamouli की GlobeTrotter में Priyanka Chopra बनीं ‘मंदाकिनी’

झूठी खबर
दरअसल, मीडिया में धर्मेंद्र के निधन की खबरें चल रही थीं. हर बड़े मीडिया चैनल ने एक्टर के मरने की खबर चलाई. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर है. इसके बाद हेमा मालिनी ने मीडिया के गैरजिम्मेदार बिहेवियर पर नाराज़गी जताते हुए कहा था- प्लीस झूठी खबरें फैलाने से बचें. धर्मेंद्र जी स्थिर हैं और हमें उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए. अब करण जौहर के पोस्ट ने इस पूरे मामले पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्या आज की मीडिया संवेदनशीलता खो चुकी है? जिस एक्टर ने इंडियन सिनेमा को सालों तक अपनी फिल्मों, डायलॉग्स और चार्म से रोशन किया, क्या वो अब सिर्फ एक खबर की तरह रह गए है?
यह भी पढ़ेंः Dharmendra से Shahrukh Khan तक, इन बॉलीवुड स्टार्स के पास हैं रॉयल फार्महाउस, शहर से दूर और सुकून से भरपूर
