Home राज्यBihar बिहार चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का रौद्र रूप! 43 नेताओं को भेजा नोटिस; जानें पूरा मामला

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का रौद्र रूप! 43 नेताओं को भेजा नोटिस; जानें पूरा मामला

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में कांग्रेस का बहुत बुरा प्रदर्शन रहा और अब पार्टी ने नेताओं को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. यह उन नेताओं को नोटिस दिया गया है जिन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी की थी.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कांग्रेस का काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था और अब कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को नोटिस जारी किया है. प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने पार्टी की लाइन से अलग बयान देने वाले पूर्व मंत्रियों समेत 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. इन सभी 43 नेताओं में पूर्व मंत्री वीणा शाही, AICC सदस्य मधुरेंद्र कुमार सिंह, राज्य कांग्रेस के पूर्व जनरल सेक्रेटरी कैसर खान, पूर्व MLA सुधीर कुमार और पूर्व MLC अजय कुमार सिंह शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देने वाले नेताओं की वजह से चुनाव पर असर पड़ा है.

गंभीरता से लिया जाएगा नेताओं को

बिहार कांग्रेस की डिसिप्लिनरी कमिटी के प्रेसिडेंट कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा कि सभी नेताओं को 21 नवंबर की दोपहर तक कमेटी के सामने लिखकर जवाद देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार उनकी तरफ से जवाब नहीं मिलता है तो कमेटी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी, जिसमें पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा. कमेटी ने बताया कि पार्टी के लिए डिसिप्लिन और एकता सबसे जरूरी हैं और इन्हें नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी हरकर को गंभीरता से लिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने आगे कहा कि पार्टी अनुशासन और एकता सर्वोच्च प्राथमिकता है. साथ ही पार्टी के नुकसान पहुंचने वाले लोगों को गंभीरता से लिया जाएगा.

6 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई पार्टी

बता दें कि बिहार चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और महागठबंधन ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया. दरअसल, कांग्रेस ने 61 सीटों पर चुनावी मैदान उतरती थी, लेकिन 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी. बताया जा रहा है कि चुनाव में कांग्रेस का आंतरिक कलह ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. सीट बंटवारे से लेकर चुनावी अभियान को तय करने तक पार्टी के आंतरिक कलह ने नुकसान पहुंचाया है. यही वजह है कि बिहार कांग्रेस ने पूर्व मंत्री समेत 43 नेताओं को नोटिस जारी किया है और स्पष्ट कहा है कि अगर इसका जवाब नहीं मिलता है तो उसको गंभीरता लिया जाएगा. साथ ही नोटिस का जवाब 21 नवंबर, 2025 दोपहर 12 बजे तक लिखित रूप में देने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- TMC और BJP के खिलाफ CPI(M) निकालेगी ‘बांग्ला बचाओ यात्रा’, सियासी जमीन करेगी तैयार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?