Trump Mamdani Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात करेंगे.
20 November, 2025
Trump Mamdani Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके राजनीतिक दुश्मन जोहरान ममदानी पहली बार आमने सामने बात करने जा रहे हैं. न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ममदानी की नीतियों के आलोचक रहे हैं और उन्होंने 4 नवंबर के चुनाव की पूर्व संध्या पर चेतावनी दी थी कि ममदानी की जीत न्यूयॉर्क शहर के लिए “आर्थिक और सामाजिक आपदा” होगी.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ट्रुथ सोशल पोस्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “न्यूयॉर्क शहर के कम्युनिस्ट मेयर, जोहरान “क्वामे” ममदानी ने एक बैठक के लिए कहा है. हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि यह बैठक 21 नवंबर, शुक्रवार को ओवल कार्यालय में होगी. आगे की जानकारी दी जाएगी!”
US President Donald Trump on Truth Social posts, "Communist Mayor of New York City, Zohran “Kwame” Mamdani, has asked for a meeting. We have agreed that this meeting will take place at the Oval Office on Friday, November 21st. Further details to follow!" pic.twitter.com/GNY8FprPOA
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
ममदानी ने ट्रंप को दी थी चुनौती
न्यूयॉर्क मेयर बनने के बाद ममदानी ने अपनी विजयी भाषण में ट्रंप को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था ‘न्यूयॉर्क पूरे देश को दिखाएगा कि ट्रंप को कैसे हराया जाए. जनवरी में पद संभालने के बाद से ही वह शहर को ‘ट्रंप-प्रूफ’ बनाने यानी ट्रंप सरकार के हानिकारक फैसलों से शहर को बचाने की बात कर रहे हैं. ममदानी ने बार-बार कहा है, ‘अगर राष्ट्रपति भी न्यूयॉर्क के लोगों के हित में कोई कदम उठाना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं.’ तीखी बहस के बाद ट्रंप और ममदानी का एक-दूसरे से मिलना बेहद दिलचस्प होगा.
ट्रंप ने ममदानी के विजय भाषण को बहुत गुस्से वाला भाषण करार देते हुए कहा था कि उनकी शुरुआत खराब रही है और अगर वह वाशिंगटन का सम्मान नहीं करते हैं तो उनके सफल होने की कोई संभावना नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उनसे संपर्क करेंगे, इसपर ट्रंप ने कहा कि ममदानी को हम तक पहुंचना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें संपर्क करना चाहिए. मैं यहां हूं. हम देखेंगे कि क्या होता है. लेकिन मुझे लगता है कि उनके लिए हमारे पास पहुंचना अधिक उपयुक्त होगा.
ट्रंप का पलटवार
ट्रंप ने कहा था कि वह “बहुत परेशान हैं, क्योंकि मैं नए मेयर को अच्छा करते देखना चाहता हूं, क्योंकि मैं न्यूयॉर्क से प्यार करता हूं. मैं वास्तव में न्यूयॉर्क से प्यार करता हूं.” ट्रंप ने कहा था कि हजारों सालों से साम्यवाद ने काम नहीं किया है. “साम्यवाद या साम्यवाद की अवधारणा ने काम नहीं किया है. मुझे संदेह है कि इस बार यह काम करेगा.” ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर और अमेरिका के सबसे बड़े शहर के शीर्ष पर बैठने वाले पहले दक्षिण एशियाई मुस्लिम बन गए हैं. वह कई महीनों तक NYC मेयर चुनाव में सबसे आगे रहे थे और उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा और पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया था.
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने फिर बढ़ाई ग्लोबल टेंशन, रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों के लिए बना रहे ये सख्त प्लान
