Films Rejected by Dharmendra: धर्मेंद्र भले ही अपने दौर के सुपरस्टार रहे हों, लेकिन उनके कुछ फैसलों ने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह बनाने में बड़ा रोल किया.
27 November, 2025
Films Rejected by Dharmendra: बॉलीवुड के गोल्डन ईरा में धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि हर फिल्ममेकर की पहली पसंद थे. 70 के दशक में उनकी पॉपुलैरिटी ऐसे थी कि बड़े-बड़े डायरेक्टर उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र ने कई बड़ी फिल्में ठुकरा दी थीं? दिलचस्प बात ये है कि इनमें से 3 फिल्में बाद में अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुईं. ये वो फिल्में बनीं जिन्होंने बिग बी को सुपरस्टारडम की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था. यानी जिन्हें धर्मेंद्र ने रिजेक्ट किया, वो अमिताभ की किस्मत बन गईं.

डॉन
आज ‘डॉन’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक कल्ट फ्रैंचाइज़ी है. लेकिन कम लोग जानते हैं कि इसके लिए धर्मेंद्र मेकर्स की पहली पसंद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म पहले धर्मेंद्र, देव आनंद और जीतेंद्र को ऑफर हुई थी, लेकिन तीनों ने इसे रिजेक्ट कर दिया. आखिरकार ये रोल अमिताभ बच्चन को मिला और उन्होंने इसे अमर कर दिया. साल 2006 में फरहान अख्तर ने इसका रिमेक बनाया, जिसमें शाहरुख खान थे. अब फरहान अख्तर ‘डॉन 3’ बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे. खैर, 1978 की ‘डॉन’ धर्मेंद्र साइन कर लेते, तो शायद इसका इतिहास ही कुछ और होता.
यह भी पढ़ेंः वीरू नहीं ये आइकॉनिक किरदार निभाना चाहते थे Dharmendra, हेमा मालिनी ने बदल दी पूरी कहानी

ज़ंजीर
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता धर्मेंद्र ने ‘ज़ंजीर’ इमोशनल रीजन्स की वजह से छोड़ दी थी. दरअसल, धर्मेंद्र की कज़िन सिस्टर ने उन्हें कहा था कि अगर वो प्रकाश मेहरा के साथ काम करेंगे, तो वह खुद को नुकसान पहुंचा लेंगी. ऐसे में धर्मेंद्र ने फैमिली को चुना और फिल्म छोड़ दी. सलीम–जावेद की ये फिल्म बाद में अमिताभ बच्चन को मिली और उनकी ‘एंग्री यंग मैन’ की इमेज इसी फिल्म से बनी. सोचिए, अगर धर्मेंद्र ये रोल करते तो शायद अमिताभ का करियर बिल्कुल अलग होता.

शान
‘शोले’ की जबरदस्त सक्केस के बाद डायरेक्टर रमेश सिप्पी चाहते थे कि अगली फिल्म ‘शान’ में भी वही स्टारकास्ट हो. लेकिन धर्मेंद्र का कुछ मनमुटाव हुआ और उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा मालिनी ने भी ‘शान’ का ऑफर ठुकरा दिया, जो बाद में बिंदिया गोस्वामी को मिला. फिर 1980 में ‘शान’ रिलीज हुई और अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी को एक और बड़ा बूस्ट मिला.
यह भी पढ़ेंः Stranger Things का फाइनल सीजन देखने से पहले जान लें पूरी कहानी, फिनाले देखने में आएगा और मज़ा
