Ajay Devgn: अजय देवगन को दिल्ली हाई कोर्ट ने राहत दी है. उनका ये फैसला न सिर्फ अजय देवगन के लिए बल्कि उनके जैसे कई बड़े स्टार्स के अच्छा है. आप भी जानें पूरा मामला.
27 November, 2025
Ajay Devgn: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी सुरक्षा मिली है. हाल ही में कोर्ट ने उनके पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए कई वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया है कि वो बिना परमिशन के एक्टर के नाम या फोटो का इस्तेमाल करके कमर्शियल फायदा न उठाएं. खास तौर पर एआई और डीपफेक के ज़रिए फैलाए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

अजय देवगन का नाम
जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने सुनवाई के दौरान साफ कहा कि अजय देवगन के नाम, इमेज और उनकी पर्सनालिटी का अनऑथराइज्ड यूज पूरी तरह गलत है. कोर्ट उन वेबसाइट्स को रोकने जा रही है जो अजय देवगन की नकली तस्वीरें, डीपफेक वीडियो या उनसे मिलते-जुलते प्रोडक्ट्स बेचकर पैसा कमा रही थीं. अजय के वकील, प्रवीन आनंद ने बताया कि कुछ प्लेटफॉर्म्स पर कैप, स्टिकर्स और पोस्टर्स बेचे जा रहे थे, जिन पर अजय की नकली तस्वीरें प्रिंट थीं. इसके अलावा कुछ वीडियो में उन्हें बाकी सेलिब्रिटीज के साथ गलत तरीके से दिखाया गया था.
डीपफेक पर लगाम
डिजिटल युग में एआई और डीपफेक का गलत इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. कोर्ट ने इस पर भी रोक लगाई और उन कंटेंट को हटाने का आदेश दिया जो अजय देवगन की इमेज को नुकसान पहुंचा रहे थे, खासकर आपत्तिजनक या अश्लील कंटेंट को. हालांकि, वो तस्वीरें जो सिर्फ ‘रीप्रोडक्शन’ हैं लेकिन अश्लील नहीं, उन्हें तुरंत हटाने का आदेश नहीं दिया गया. लेकिन कोर्ट ने इस पर आगे सुनवाई का इशारा किया है.
यह भी पढ़ेंःStranger Things का फाइनल सीजन देखने से पहले जान लें पूरी कहानी, फिनाले देखने में आएगा और मज़ा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या अजय देवगन की टीम ने पहले यूट्यूब और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शिकायत की थी. तब जवाब मिला कि ऐसा नहीं किया गया था, तब कोर्ट ने क्लियर किया कि आगे से किसी भी सेलिब्रिटी को कोर्ट आने से पहले सोशल मीडिया इंटरमीडियलरीज़ पर फॉर्मल कंप्लेंट दर्ज करनी होगी.

ये स्टार्स भी पहुंचे अदालत
दिलचस्प बात ये है कि बीते कुछ महीनों में कई बड़े स्टार्स जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन, करण जौहर, कुमार सानू, नागार्जुन और जर्नलिस्ट सुधीर चौधरी भी इसी तरह के मामलों में हाई कोर्ट का रुख कर चुके हैं. सभी को पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए अंतरिम राहत मिल चुकी है.
याचिका क्यों थी जरूरी?
ये मामला अजय देवगन की पहचान, नाम, इमेज और आवाज़ के गलत इस्तेमाल से जुड़ा था. डिजिटल दुनिया में इन अधिकारों को ‘पब्लिसिटी राइट्स’ कहा जाता है. इन राइट्स का मतलब है कि कोई व्यक्ति अपनी छवि या नाम से होने वाले यूज और प्रोफिट पर खुद कंट्रोल रखे. वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट का ये फैसला न सिर्फ अजय देवगन जैसे बड़े स्टार के लिए, बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक स्ट्रॉन्ग मैसेज है कि इंटरनेट की दुनिया में भी किसी की पहचान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःDharmendra ने ठुकराईं और Amitabh Bachchan को मिलीं, इन 3 सुपरहिट फिल्मों ने फिर बदल दिया बॉलीवुड का इतिहास
