Home Latest News & Updates श्रीलंका के खिलाफ पांच टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, इस दिन से होगी सीरीज की शुरुआत; जानें शेड्यूल

श्रीलंका के खिलाफ पांच टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, इस दिन से होगी सीरीज की शुरुआत; जानें शेड्यूल

by Sachin Kumar
0 comment

Team India: बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने का एलान किया है. हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली थी लेकिन राजनीतिक टकराव के बीच सीरीज रद्द कर दी गई.

Team India: महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम एक बार फिर एक्शन मोड में दिखने वाली है. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है और इस सीरीज की शुरुआत 21 दिसंबर को विशाखापटनम से होगी. इसी बीच सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या इस सीरीज में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मैदान में दिखेंगी. हाल ही में हुई घटना के बाद वह मैदान में दिखेंगी या नहीं इसको लेकर सवाल बना हुआ है. फिलहाल के लिए सीरीज को लेकर उनका कोई बयान सामने नहीं आया है और इसको ध्यान में रखते हुए वह सीरीज से बाहर रह सकती हैं.

श्रीलंका से सीरीज और बांग्लादेश दौरा रद्द

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के एलान से पहले टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए BCCI ने दौरा रद्द कर दिया. इसके बाद बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ पांच टीम मैचों की सीरीज का एलान कर दिया. यह सीरीज भारत के लिए केवल मुकाबला खेलना नहीं है बल्कि 2026 में आयोजित होने वाला टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से भी अहम है. पिछले टूर्नामेंट में भारतीय टीम शुरुआती चरणों के बाद ही बाहर हो गई थी, जब टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 3-2 और वेस्टइंडीज को 2-1 से हरा दिया था.

ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

  • पहला T20I – 21 दिसंबर (विशाखापटनम).
  • दूसरा T20I – 23 दिसंबर (विशाखापटनम).
  • तीसरा T20I – 26 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम).
  • चौथा T20I – 28 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम).
  • पांचवां T20I – 30 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम).

चर्चा में क्यों है स्मृति मंधाना?

मामला यह है कि भारतीय टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हैं. हालांकि, जिस शादी को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे वह अस्पष्टता और अफवाहों के घेरे में है. 23 नवंबर को शादी के दिन ही मंधाना के पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और शादी की रस्मों को अचानक टाल दिया गया. इस घटना का असर सिर्फ मंधाना के परिवारों पर ही नहीं पड़ा बल्कि पलाश की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों के बीच पलाश के परिजनों ने कहा कि शादी की तारीख को आगे बढ़ाना सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी है.

यह भी पढ़ें- WPL 2026 की नीलामी में सबसे महंगी बिकी दीप्ति शर्मा, सुर्खियों में बनी सोफी डिवाइन; जानें मार्की प्लेयर का प्राइस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?