PM Modi: आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और विपक्ष पर निशाना साधा.
1 December, 2025
PM Modi: आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. शीतकालीन सत्र आज से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में 15-15 बैठकें होंगी, जिनमें सांसद जरूरी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. आज सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सत्र में हंगामा करने के बजाय जरूरी मद्दों को उठाएं और नए सांसदों को बोलने का मौका दें.
‘ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए’
पार्लियामेंट का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर मीडिया से बात करते हुए, PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “नए चुने गए MP निराश हैं क्योंकि उन्हें अपने चुनाव क्षेत्र के बारे में बोलने और देश के ज़रूरी मुद्दे उठाने का मौका नहीं मिल रहा है. पहली बार MP बने लोगों को, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, मौका मिलना चाहिए और हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए. ‘ड्रामा’ करने के लिए कई जगहें हैं. उसके लिए जगह है, लेकिन यहां नहीं. हमें ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए.” PM ने कहा, “विंटर सेशन हार की निराशा का मैदान नहीं बनना चाहिए, न ही यह जीत पर घमंड दिखाने का मैदान बनना चाहिए. हमें बैलेंस बनाए रखना चाहिए.”
VIDEO | Delhi: "The game the Opposition have been playing for the last 10 years is no longer acceptable to the people. They should change their strategy – I am ready to give them a few tips, " says PM Narendra Modi (@narendramodi) speaking to the media as the Parliament’s Winter… pic.twitter.com/aguayBgtGc
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2025
नए चेयरमैन करेंगे राज्यसभा की अध्यक्षता
PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा “पिछले 10 सालों से विपक्ष जो खेल खेल रहा है, वह अब लोगों को मंजूर नहीं है. उन्हें अपनी स्ट्रैटेजी बदलनी चाहिए. मैं उन्हें कुछ टिप्स देने के लिए तैयार हूं. यह विंटर सेशन इसलिए भी खास है क्योंकि हमारे नए चेयरमैन अपर हाउस की अध्यक्षता करेंगे. GST सुधारों से लोगों को फायदा हुआ है और हम इस सेशन के दौरान इन सुधारों को और आगे बढ़ाएंगे. पिछले कुछ सेशन से, हाउस का इस्तेमाल चुनाव के मकसद से या हार पर निराशा जाहिर करने के लिए किया गया है. मैंने देखा है कि कुछ राज्यों में सत्ता में बैठे नेता जनता के गुस्से और एंटी-इनकंबेंसी के कारण उन राज्यों का दौरा भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसी पार्टियों को खुद के बारे में सोचना चाहिए.
SIR पर हंगामा करेगा विपक्ष
शीतकालीन सत्र में सियासी गरमाहट हाई रहेगी. विपक्ष एसआईआर, दिल्ली ब्लास्ट और वोट चोरी जैसे तमाम मुद्दों पर हंगामा करने की तैयारी कर चुका है. वहीं बिहार चुनाव के बारे में बहस भी जरूर होगी. विपक्षी दल एसआईआर, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष वंदे मातरम् का मुद्दा उछालने पर जोर देगा. अब देखना होगा कि 19 दिसंबर तक चलने वाला यह सत्र जनता के लिए कितना फलदायी होता है.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में दो बसों की भयंकर टक्कर, 11 की मौत 54 घायल, PM ने किया 2 लाख देने का ऐलान
