Home Religious Plants Vastu Tips: भूलकर भी घर में न लगाएं ये 5 पौधे, खूबसूरती के साथ लाते हैं नेगेटिव एनर्जी

Plants Vastu Tips: भूलकर भी घर में न लगाएं ये 5 पौधे, खूबसूरती के साथ लाते हैं नेगेटिव एनर्जी

by Live Times
0 comment
Plants Vastu Tips

Plants Vastu Tips: पौधे घर में लगाने से हवा शुद्ध रहती है, लेकिन कुछ पौधे घर में दुर्भाग्य लाते हैं. वास्तु में ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए.

2 December, 2025

Plants Vastu Tips: घर की बालकनी में या छत पर पौधे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके साथ ही घर की खूबसूरती भी बढ़ती हैं. लेकिन लोग पौधे लगाते समय अक्सर यह नहीं देखते कि वे कौनसा पौधा घर में लगा रहे हैं. लोग सुंदर दिखने वाले पौधों को घर में लगा देते हैं, लेकिन असल में वो घर में दरिद्रता और नकरात्मक ऊर्जा लाते है. पौधे घर में लगाने से हवा शुद्ध रहती है, लेकिन कुछ पौधे घर में दुर्भाग्य लाते हैं. वास्तुशास्त्र में ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ये पौधे घर में लगाने के लिए नहीं हैं. चलिए जानते हैं कि आपको किन पौधों को घर में नहीं लगाना चाहिए.

कांटेदार पौधे

    कैक्टस देखने में बहुत ही कूल लगता है, जिस कारण लोग बिना कुछ सोचे समझे इसे घर में लगा लेते हैं. वास्तु के नियमों के अनुसार हमें कांटेदार पौधों को घर में नहीं लगाना चाहिए. गुलाब को छोड़कर आप किसी भी तरह के कांटेदार पौधे को अपने घर में और अपने ऑफिस में न लगाएं. यह पौधा नकरात्मक ऊर्जा लाता है.

    बोनसाई

    बोनासाई का पौधा मूल रूप से चीन का पौधा है. फिल्मों में देखकर लोग इसे अपने घरों में रखने लगे हैं. यह पौधा छोटा और दिखने में बहुत प्यारा होता है, इसलिए लोग इसे घर में लगा लेते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह पौधा घर की प्रगति को रोक देता है. इसे रखने से घर के सदस्यों की प्रगति रुक जाती है, इसलिए इसे भी घर में नहीं लगना चाहिए.

    इमली

    इमली का पेड़ भी देखने में बहुत सुंदर लगता है और इसकी इमली खाने में उतनी ही स्वादिष्ट होती है, लेकिन इसे कभी घर में नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इमली के पेड़ और पौधे पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इसलिए इसे कभी घर के आसपास भी न लगाएं.

    मेहंदी

    मेहंदी का पौधे में कई औषधीय गुण होते हैं. महिलाएं इसे पीसकर हाथों और बालों पर लगाती हैं. लेकिन मेहंदी का पौधा और पेड़ घर के लिए अशुभ माना जाता है. मेहंदी का पौधा भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, इसलिए इसे घर में या आसपास न लगाएं.

    कपास का पौधा

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास कपास का पेड़ होना बहुत अशुभ होता है. कपास का पेड़ नेगेटिव एनर्जी बढ़ाता है, जो घर में आने पर घर में रहने वालों पर बुरा असर डालती है, इसलिए खूबसूरती देखकर कभी भी कपास का पौधा घर में न लाएं.

    दिशा का रखें ध्यान

    इसके अलावा आप किसी भी सूखे और मुरझाए हुए पौधे को घर में न रखें. सूखे और मुरझाए हुए पौधे घर में दरिद्रता और दुख लाते हैं. पौधे लगाते समय आप दिशा का भी ध्यान रखें. छोटे या बड़े किसी भी पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाएं. दक्षिण और पश्चिम दिशा पौधा लगाने के लिए अशुभ मानी जाती है.

    यह भी पढ़ें- Mirror Vastu Tips: घर में नेगेटिविटी का छुपा कारण बन सकता है शीशा, इन दिशाओं में भूलकर भी न लगाएं…

    You may also like

    LT logo

    Feature Posts

    Newsletter

    @2025 Live Time. All Rights Reserved.

    Are you sure want to unlock this post?
    Unlock left : 0
    Are you sure want to cancel subscription?