BJP Leader: वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार मंगलवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए. अध्यक्ष कुमार ने कहा कि उपाध्यक्ष का चुनाव 4 दिसंबर को होगा.
BJP Leader: वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार मंगलवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए. प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन को बताया कि प्रेम कुमार ही एकमात्र उम्मीदवार हैं जिनका नाम इस पद के लिए आया था. इसके बाद ध्वनिमत से उन्हें सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया. प्रेम कुमार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में गया टाउन सीट से रिकॉर्ड नौवीं बार जीत हासिल की है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रेम कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आसन तक ले गए. मुख्यमंत्री सहित सभी सदस्यों ने खड़े होकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा कि अध्यक्ष एक ऐसे आसन का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थल स्थित हैं.
4 दिसंबर को उपाध्यक्ष का चुनाव
राजद नेता ने कहा कि आप अच्छी तरह जानते हैं कि विपक्ष सरकार के लिए एक आईना होता है, जो अपनी कमियों को नहीं देख पाता. इसलिए हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप सत्ता पक्ष से ज़्यादा हमें शामिल करें. अध्यक्ष प्रेम कुमार ने सभी सदस्यों का उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि वह उनसे सहयोग की आशा करते हैं. कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने से पहले उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सदन के सुचारु संचालन के लिए उपाध्यक्ष का चुनाव ज़रूरी है.अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि उपाध्यक्ष का चुनाव 4 दिसंबर को होगा. अध्यक्ष के चुनाव से पहले सदन में उन सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जो सोमवार को सत्र के पहले दिन शपथ नहीं ले पाए थे. इन सदस्यों में भोजपुरी गायक से नेता बने विनय बिहारी भी शामिल थे, जो लौरिया से कई बार भाजपा विधायक रह चुके हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
विनय बिहारी ने कहा कि उन्हें शपथ-पत्र अपनी मातृभाषा में पढ़ने दिया जाए. हालांकि प्रोटेम स्पीकर द्वारा यह कहे जाने पर कि इसे केवल हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत या मैथिली में ही पढ़ा जा सकता है, उन्होंने अपनी बात मान ली. बिहार विधानसभा सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन था. प्रेम कुमार ने अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली. सोमवार को उन्होंने नामांकन किया था. उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया, इसलिए प्रेम कुमार निर्विरोध स्पीकर चुने गए. उनके निर्वाचन में सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, संजय सरावगी और श्रवण कुमार प्रस्तावक बने. सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सभी विधायकों ने स्पीकर बनने पर प्रेम कुमार को बधाई दी.
ये भी पढ़ेंः ‘जब मोदी बोलते हैं, दुनिया सुनती है’, भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत पर बोले संघ प्रमुख भागवत
