Rupee Vs Dollar: इंडियन करेंसी यानी रुपया इस समय दबाव में है. अब इन्वेस्टर्स की नज़र फेड और RBI के फैसले पर टिकी है. दरअसल, आने वाले दिनों में RBI और फेड के फैसले इस गिरावट की दिशा तय करेंगे.
03 December, 2025
Rupee Vs Dollar: भारतीय रुपया बुधवार सुबह पहली बार 90 के लेवल को पार कर गया, जिससे बाजार में हलचल तेज हो गई. शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे टूटकर 90.02 पर पहुंच गया. ये गिरावट खासतौर से बैंकों के ऊंचे भाव पर डॉलर खरीदने और लगातार हो रहे FII (Foreign Institutional Investors) के आउटफ्लो की वजह से देखी गई. फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, डॉलर इंडेक्स कमजोर था और ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतें भी नीचे थीं, जिससे राहत मिलनी चाहिए थी. हालांकि, बैंकों की एग्रेसिव डॉलर खरीद और फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली ने रुपया को सहारा नहीं लेने दिया.
ट्रेडिंग में क्या हुआ?
इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपया 89.96 पर खुला और तुरंत गिरकर 90.15 यानी अब तक के सबसे निचले लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में थोड़ा संभलकर ये 90.02 पर ट्रेड करने लगा. मंगलवार को भी रुपया 89.96 पर बंद हुआ था, जो उस समय का ऑल-टाइम लो था. फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के हेड ऑफ ट्रेजरी, अनिल कुमार भंसाली के अनुसार, सरकार और RBI एक्सपोटर्स को मदद देने के लिए रुपये को थोड़ा कमजोर रखने की रणनीति अपना रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःAdani Group ने बेचा AWL में बचा हुआ हिस्सा, विलमार इंटरनेशनल के पास होगी कमान
लगातार हाई लेवल
India-US ट्रेड टॉक्स रुके हुए हैं और भारी FPI आउटफ्लो जारी है. इन सब कारणों की वजह से रुपया कमजोर होता गया, जबकि डॉलर इंडेक्स खुद नीचे था. अनिल कुमार भंसाली ने ये भी कहा कि अगर RBI, 90 के लेवल पर सपोर्ट कम करता है, तो रुपया इस साइकिल में 91 तक भी जा सकता है. ऐसे में RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक बुधवार से शुरू हो रही है. इसके अलावा ब्याज दरों पर फैसला 5 दिसंबर को आएगा. अगर RBI दरों में कटौती करता है, तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि रुपये पर और दबाव बढ़ सकता है. दूसरी तरफ, अमेरिकी फेड का फैसला 10 दिसंबर को आएगा, जिसका असर भी रुपए की चाल पर पड़ेगा.
मार्केट का हाल
अब बात करें शेयर मार्केट की तो, बुधवार की सुबह सेंसेक्स 165.35 अंक गिरकर 84,972.92 पर पहुंचा. निफ्टी 77.85 अंक गिरकर 25,954.35 पर. ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 62.43 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि FIIs ने मंगलवार को 3,642.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
यह भी पढ़ेंःभारत की रिकॉर्ड छलांग: दूसरी तिमाही में GDP में 8.2% की वृद्धि, GST कटौती से चमकी इकोनॉमी
