Janhvi Kapoor Slams Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में मीडिया कल्चर को लेकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. आप भी जानें इसके पीछे की वजह.
03 December, 2025
Janhvi Kapoor Slams Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने मॉर्डन मीडिया और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. एक्ट्रेस ने नए मीडिया कल्चर को भयावह और अमानवीय बताया है. दरअसल, हाल ही में ‘We The Women 2025’ इवेंट में सीनियर जर्नलिस्ट बर्खा दत्त से बातचीत के दौरान जान्हवी ने कहा कि आज का मीडिया दूसरों की पर्सनल ट्रेजेडी को मनोरंजन की तरह पेश कर रही है. इतना ही नहीं, वो खुद इसकी शिकार रह चुकी हैं.

मां की मौत बनी मीम
जान्हवी ने बहुत इमोशनल होते हुए कहा- जब मैंने अपनी मां को खोया, तब जो हुआ वो डरावना था. किसी इतने करीबी की मौत को मीम बनते देखना… मैं आज भी समझ नहीं पाती कि लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं. आपको बता दें कि साल 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैले बेवकूफी भरी और असंवेदनशील पोस्ट्स ने जान्हवी को अंदर तक हिला दिया था. उन्होंने कहा कि वह आज भी अपनी मां की मौत के बारे में पब्लिकली बात करने से कतराती हैं. उन्हें डर है लोग समझेंगे कि वो सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः स्टेज पर Kantara की कॉपी करके फंसे Ranveer Singh, अब साउथ स्टार से मांगी माफी; जानें पूरा मामला

हेडलाइन बनाने की भूख
इसके अलावा जान्हवी ने कहा- मेरा वो दर्द इतना पर्सनल था कि मैं उसे शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती. अगर मैं बताऊं भी, तो शायद कोई समझ न पाए. ऊपर से डर ये कि लोग सोचेंगे मैं सिंपैथी पाने के लिए कह रही हूं. आजकल हर कोई सिर्फ हेडलाइन चाहता है. बातचीत में एक्ट्रेस ने हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बारे में फैली झूठी खबरों का भी ज़िक्र किया. जान्हवी ने कहा- धर्मजी के साथ जो हुआ, वो पहली बार नहीं था. दुख की बात है कि ये आगे और बढ़ेगा.

हम भी हैं हिस्सा
जान्हवी कपूर ने माना कि सिर्फ मीडिया ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी भी इस कल्चर को अनजाने में ही सही, बढ़ावा देते हैं. हर बार जब हम व्यूज़, लाइक्स या कमेंट्स के लिए वीडियो या हेडलाइन को ध्यान देते हैं, तब हम इस बुरे चक्र को और बढ़ाते हैं. अपनी बात को समेटते हुए जान्हवी बोलीं कि, आज इंसान में नैतिकता खत्म हो चुकी है. पहले हममें कुछ सीमाएं होती थीं. कुछ चीज़ें हम देखते नहीं थे, कहते नहीं थे. लेकिन अब सब कुछ बेझिझक किया जा रहा है. सोशल मीडिया ने हर किसी की लाइफ में झांकने वाले ट्रेंड को इतना बढ़ा दिया है कि हमें वही चीज़ें देखने का मन होता है जो हमें नहीं देखनी चाहिए.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात करें जान्हवी कपूर के करियर की तो उन्हें आखिरी बार धर्मा प्रोडक्शन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित शराफ जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. थिएटर्स के बाद अब ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म नेटफ्लिक्स पर लोगों को एंटरटेन कर रही है. जान्हवी के पास इस वक्त दो बड़ी साउथ फिल्में भी है. जल्द ही वो साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म ‘पेड्डी’ में दिखेंगी. ये मूवी अगले साल मार्च में रिलीज होगी. इसके अलावा वो जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा’ के सीक्वल में भी काम करने वाली है.
यह भी पढ़ेंः जब पाकिस्तान जाकर फूट-फूटकर रोए Dev Anand, पढ़ें सदाबहार हीरो से जुड़े दिलचस्प किस्से
