IMDb Most Popular Stars 2025: इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट फिल्म ‘सैयारा’ के स्टार्स यानी अनीत पड्डा और अहान पांडे के नाम एक और खिताब हो चुका है.
04 December, 2025
IMDb Most Popular Stars 2025: 2025 शुरू होते ही इंडस्ट्री में नई स्टार जेनरेशन ने कदम रख लिया. इतना ही नहीं IMDb की ताज़ा रिपोर्ट ने इसे ऑफिशियल भी कर दिया है. दरअसल, 2025 रैंकिंग में सैयारा फेम अहान पांडे और अनीत पड़्डा ने टॉप स्पॉट पर कब्जा जमाकर साबित कर दिया है कि नया दौर अब इन दोनों का है. IMDb ने अपने प्लेटफॉर्म पर हर महीने आने वाले 250 मिलियन से ज्यादा विजिटर्स के पेज व्यूज़ के बेस पर ये लिस्ट जारी की है.
नंबर 1 स्टार
अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा से ऑडियन्स का दिल जीतने वाले अहान पांडे सीधे नंबर 1 की पोजिशन पर पहुंच चुके हैं. अहान ने इस अचीवमेंट पर कहा कि, ये उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने मोहित सूरी को अपना सबसे बड़ा गाइड बताते हुए आदित्य चोपड़ा, अक्षय विधानी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को भी थैंक्यू कहा है. अहान का कहना है कि ये सम्मान उन्हें और बेहतर करने की जिम्मेदारी देता है. साथ ही इससे उन्हें अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए नई एनर्जी मिलती है.

नई सेंसेशन
सैयारा की लीडिंग लेडी अनीत पड़्डा IMDb की नंबर 2 सबसे पॉपुलर स्टार बनी हैं. फिलहाल अनीत मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) की नई फिल्म शक्ति शालिनी पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सैयारा ने उनकी लाइफ बदल दी. उन्हें ये जानकर बहुत खुशी होती है कि लोगों ने न सिर्फ भारत में, बल्कि कई भाषाओं और देशों में उनके काम को पसंद किया है. ऐसे में IMDb का ये सम्मान उन्हें आगे और एक्सप्लोर करने के लिए इंस्पायर करता है.
यह भी पढ़ेंःDhurandhar की एडवांस बुकिंग पड़ी सुस्त, पहले दिन Ranveer Singh तोड़ पाएंगे Tere Ishk Mein का रिकॉर्ड?
टॉप 10 में कौन-कौन
सुपरस्टार आमिर खान ने सितारे ज़मीन पर के साथ वापसी करते हुए इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, चौथे नंबर पर होमबाउंड स्टार इशान खट्टर रहे. 5वीं पोजिशन पर राइज़िंग स्टार लक्ष्य लालवानी का नाम है. छठे नंबर पर रश्मिका मंदाना ने कब्ज़ा जमाए रखा, वो पूरे साल अपनी मल्टी-लैंग्वेज फिल्मों की वजह से चर्चा में बनी रहीं. इसके बाद लिस्ट में कल्याणी प्रियदर्शन रहीं. वहीं, 8वें नंबर पर तृप्ति डिमरी, 9वें पर रुक्मिणी वसंत और 10वें नंबर पर ऋषभ शेट्टी का नाम है.

लॉन्च हुई रैंकिंग हुई लॉन्च
इस बार IMDb ने पहली बार फिल्ममेकर्स की टॉप लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट में भी सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने ही बाज़ी मारी है. दूसरी पोजिशन पर हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू वेब सीरीज़ से हर किसी का ध्यान खींचा. इसके बाद लोकेश कनगराज, अनुराग कश्यप, पृथ्वीराज सुखुमारन, आर.एस. प्रसन्ना, अनुराग बासु और डॉमिनिक अरुण का नाम शामिल है. इसके अलावा टॉप 10 में लक्ष्मण उतेकर और नीरज घेवन ने भी जगह बनाई, जिनकी फिल्म होमबाउंड 2026 में भारत की ऑस्कर एंट्री भी है.
बदलता दौर
IMDb इंडिया की हेड यामिनी पटोदिया का कहना है कि अब ऑडियन्स सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर्स को भी फॉलो कर रहे हैं. नई कहानियां, नया वर्ल्ड-बिल्डिंग और क्रिएटिव विज़न ही अब असली स्टारडम का लेवल बन रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Srikant Tiwari की वापसी के साथ आया तूफान! The Family Man 3 ने लॉन्च वीक में बनाया 2025 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
