Putin-Modi Bilateral Talks : रूसी राष्ट्रपति का भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इसके अलावा उन्हें शुक्रवार को गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया और इस दौरान पीएम मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई.
Putin-Modi Bilateral Talks : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) दो दिन के दौरे पर गुरुवार की शाम को भारत पहुंचे थे. साथ ही वह आज द्विपक्षीय वार्ता के लिए हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत किया और दोनों ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाया. वहीं, द्विपक्षीय चर्चा से पहले पीएम मोदी ने भारत पहुंचने पर पुतिन को धन्यवाद दिया और कई अहम मुद्दों पर अपनी बात को रखा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत न्यूट्रल नहीं है और वह रूस-यूक्रेन विवाद में शांति के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि यह विवाद बातचीत और डिप्लोमेसी से खत्म होना चाहिए.
रूस शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहा : पुतिन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम इस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं. दूसरी तरफ पुतिन ने कहा कि रूस इस विवाद को खत्म करने के लिए शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महामहिम आपकी यात्रा ऐतिहासिक है. साल 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला और आप जब पहली बार भारत आए, उसी दौरान भारत-रूस के बीच मजबूत रिश्तों की नींव रखी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे लिए भी खुशी की बात है कि आपके साथ मेरे संबंधों को भी 25 वर्ष पूरे हो गए हैं. साथ ही पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों पर रोशनी डालते हुए कहा कि मैं यह मानता हूं कि 2001 में आपने रूस में आपने अपनी जो भूमिका अदा की, वह एक विजनरी लीडर कैसे सोचता है और संबंधों को कहां तक पहुंचा सकता है, उसका शानदार उदाहरण भारत-रूस संबंध हैं.
यूक्रेन संकट पर विस्तार से बोले PM
यूक्रेन संकट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मुद्दे पर हमारी चर्चा होती रही है और आपने भी सच्चे दोस्त के रूप में हर परिस्थिति से अवगत कराया है. मैं समझता हूं कि विश्वास सबसे बड़ी चीज है और मैंने भी अपनी समझ के अनुसार कहा है कि विश्व कल्याण और शांति बनाए रखने के लिए सभी को एक मंच पर आकर काम करने की जरूरत है. साथ ही मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व एक दिन शांति के रास्ते पर जरूर लौटेगा. उन्होंने कहा कि बीते दिनों पहले जब मेरी विश्व नेताओं से बातचीत हुई तो उस दौरान में मैंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत न्यूट्रल नहीं है, उसका भी एक पक्ष है और वह शांति का पक्ष. साथ ही हम शांति से समाधान होने वाले मुद्दों के लिए कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं. पूरी दुनिया ने कोविड से लेकर यहां तक सफर किया है और दुनिया प्रगति के रास्ते पर एक बार फिर लौटेगी.
यह भी पढ़ें- Putin India Visit Live: पुतिन को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
