Henna Designs: इस वेडिंग सीजन अगर आपको भी परफेक्ट लुक चाहिए, तो कपड़ों के साथ-साथ मेहंदी डिजाइन पर भी फोकस करें. यही वजह है कि आज आपके लिए सबसे खूबसूरत पैटर्न लेकर आए हैं.
06 December, 2025
Henna Designs: मेहंदी की खुशबू और रस्में, इन दोनों की जुगलबंदी हमेशा से ही शादियों का सबसे खूबसूरत हिस्सा रही है. सदियों पुरानी रस्में आज भी उतनी ही पवित्र है, लेकिन अब इसकी रंगत में थोड़ा नया स्टाइल, नया अंदाज और बहुत सारा मॉडर्न टच जुड़ चुका है. यही वजह है कि दुल्हन ही नहीं, दूल्हे भी अब अपनी मेहंदी को लेकर एक्सपेरिमेंट करना पसंद कर रहे हैं. इसी बदलते स्वाद को ध्यान में रखते हुए आज आपके लिए मॉडर्न मेहंदी डिज़ाइन लेकर आए हैं, जो हर किसी को पसंद आएंगे.

सर्कल डिजाइन
शादी की रस्में स्टाइल के साथ-साथ इमोशन्स से भी भरी होती हैं. जय माला से लेकर दुल्हन की विदाई तक, शादी में कई खूबसूरत पल होते हैं. इस रस्मों और पलों को खूबसूरत बनाने के लिए आप अपने हाथों में ट्रेडिशनल सर्कल पैटर्न वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं. ये सिंपल होने के साथ-साथ एलिगेंट लुक भी देती है.

मंडाला मेहंदी
मेहंदी एक ऐसी खूबसूरत कहानी कहती है जिसे शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती. इसकी लकीरों में छिपे डिजाइन दिल में बस जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी सबसे दिल में बसना चाहती हैं, तो मंडाला डिजाइन वाली मेहंदी अच्छी च्वॉइस है.
यह भी पढ़ेंःSamantha के Wedding Look में दिखा इंडियन आर्ट का कमाल, आप भी देखें नई दुल्हन की अनदेखी तस्वीरें

मिनिमलिज़्म
आज की दुल्हनें और दूल्हे ट्रेडिशनल भारी-भरकम मेहंदी पैटर्न से हटकर कुछ अलग और खास चाहते हैं. ऐसे में ज्यादातर लड़के-लड़कियां मिनिमलिज़्म को अपना रहे हैं. ये सिंपल मेहंदी पैटर्न यंग जेनेरेशन की पहली पसंद बन चुके हैं.

फिंगर डिजाइन
आज कल मिनिमल फिंगर मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में हैं. जिन दूल्हा-दूल्हन को हैवी मेहंदी पसंद नहीं है, वो इस तरह का लाइट मेहंदी पैटर्न भी लगवा सकती हैं

ट्रेडिशन में ट्विस्ट
आज की जेनरेशन पुराने जमाने की आर्ट से हटकर मीनिंगफुल मिनिमलिज़्म को अपना रही है. यही वजह है कि अब हल्के, क्लीन और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.

ग्रूम के लिए भी बेस्ट
वैसे, सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़के भी शादी के दिन अपने हाथों पर मेहंदी लगवाते हैं. ज्यादातर लड़के अपनी पार्टनर का नाम या फिर उसके नाम का इनीशियल बनवा लेते हैं. अगर मेहंदी आर्टिस्ट अच्छा है, तो वो इसमें भी अपनी क्रिएटिवी दिखा देता है.
यह भी पढ़ेंः वर्किंग वुमन से लेकर नई दुल्हन तक, हर किसी के लिए परफेक्ट है Silk साड़ियों का ऑप्शन
