Home Top News बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा को लंदन ले जाने की योजना को फिर लगा झटका, बताई जा रही ये वजह

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा को लंदन ले जाने की योजना को फिर लगा झटका, बताई जा रही ये वजह

by Sachin Kumar
0 comment
Bangladesh Former-PM-Khaleda-Zia

Khalida Zia Critical Condition : पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालात काफी नाजुक है और उन्हें लंदन ले जाने की योजना एक फिर टल गई है. इलाज के लिए जाने वाली एयर एंबुलेंस कतर से किराए पर मांगी गई थी लेकिन उसकी लैंडिंग नहीं हो पाई.

Khalida Zia Critical Condition : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Khalida Zia) गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका इलाज करवाने के लिए लंदन ले जाने की तैयारी चल रही थी. सोमवार को खबर सामने आई कि लंदन ले जाने की योजना को फिर से झटका लगा है. खासकर तब, जब उनकी यात्रा के लिए किराए पर लिए गए जर्मन एयर एंबुलेंस ने ढाका में मंगलवार के लिए अप्रूव्ड लैंडिंग स्लॉट को कैंसिल करने का अनुरोध किया. बताया जा रहा है कि कतर के अमीर द्वारा भेजी गई एयर एंबुलेंस के आने में कोई टेक्निकल समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके कारण लंदन की तय यात्रा अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई.

अभी तक नहीं दी गई करेक्शन एप्लीकेशन

बांग्लादेश के सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAB) ने रविवार को को कतर सरकार द्वारा अरेंज किए गए विमान को हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बांग्लादेश सरकार ने लैंडिंग की मंजूरी दी थी. इसी बीच न्यूज़ पोर्टल bdnews24.com के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई करेक्शन वाली एप्लीकेशन नहीं दी गई है. साथ ही CAAB सूत्रों ने पुष्टि की कि FAI एविएशन ग्रुप ने एक कोऑर्डिनेटिंग एजेंसी जरिए अधिकारियों से औपचारिक रूप से संपर्क करके अपनी पिछली स्लॉट रिक्वेस्ट को कैंसिल करने का अनुरोध किया था. इसके अलावा एविएशन अथॉरिटी ने पहले विमान को मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे लैंड करने और उसी रात 9 बजे उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी थी.

अनिश्चित काल के लिए टली यात्रा?

इसी बीच BNP की पॉलिसी बनाने वाली स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेडिकल बोर्ड ने जिया की लंदन की तय यात्रा को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है. वह लंबी यात्रा के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि वह काफी बीमार हैं. खालिदा पिछली बार जनवरी में इलाज के लिए कतर के अमीर के पर्सनल बेड़े की एयर एंबुलेंस से लंदन गई थीं. बता दें कि 80 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ने मेडिकल इलाज के लिए लंदन जाने की यह तीसरी बार तारीख टाली गई है. जिया को 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में कई बीमारियों का इलाज करवा रही हैं. इसके अलावा कतर के जिस विमान की व्यवस्था की गई थी उसमें एक बॉम्बार्डियर चैलेंजर (CL-60 सीरीज़) जेट, में वेंटिलेटर, मॉनिटर, इन्फ्यूजन पंप और ऑक्सीजन सिस्टम जैसे पूरे क्रिटिकल-केयर उपकरण लगे हैं. साथ ही उसमें एक पैरामेडिक्स का स्टाफ भी है.

यह भी पढ़ें- IndiGo का ‘टर्बुलेंस’ कंपनी के साथ बाजार पर पड़ा भारी! शेयर लुढ़के, Sensex-Nifty भी फिसले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?